Wednesday, October 29, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAligarhऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने 13 वर्षीय गुमशुदा बच्चे को तलाश...

ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने 13 वर्षीय गुमशुदा बच्चे को तलाश कर परिजनों को किया सुपुर्द

अलीगढ़। ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना बन्नादेवी पुलिस टीम ने 13 वर्षीय गुमशुदा बच्चे को तलाश कर परिजनों को किया सुपुर्द- परिजनों के चेहरे पर लौटी मुस्कान”। गुरुवार को समय करीब 14.00 बजे गुमशुदा बच्चा भोला उर्फ दिवाकर उम्र 13 वर्ष  जो अपने घर से पेंसिल लेने गया था वापस नहीं लौटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ द्वारा जनपद में गुमशदा बच्चों की तलाश, शीघ्र बरामदगी एवं रास्ता भटके हुए बच्चों को परिजनों से मिलाने हेतु चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन मुस्कान” के अनुक्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी द्वितीय के पर्यवेक्षण में थाना बन्नादेवी पुलिस टीम द्वारा तत्परता व सजगता दिखाते हुए कड़ी मेहनत एवं अथक प्रयास से आस-पास के इलाकों, गली -मौहल्लों में कैमरों की मदद से गुमशुदा बच्चे को तलाश करते हुये एलमपुर गढिया से सकुशल बरामद कर उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया। बच्चे द्वारा बताया गया कि मैं स्कूल जाने के डर के कारण कही जाकर छुप गया था। परिजनों द्वारा अपने बच्चे को सकुशल पाकर अलीगढ़ पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular