उरई (जालौन)। महिला सशक्तिकरण और जागरूकता अभियान मिशन शक्ति के तहत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं को नगर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा का शैक्षिक भ्रमण कराया गया। इस दौरान छात्राओं ने प्रत्यक्ष रूप से बैंक की कार्यप्रणाली को देखा और उससे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं।
विद्यालय की प्रभारी वार्डन वंदना देवी, शिक्षिका रेखा प्रजापति और परिचारक सुरेश द्विवेदी के साथ छात्राओं का दल बैंक पहुंचा, जहां बैंक प्रबंधक ईश्वर दयाल वर्मा ने उनका स्वागत किया। भ्रमण के दौरान बैंक मैनेजर ने छात्राओं को बचत खाता खोलने की प्रक्रिया, एटीएम का उपयोग, ऑनलाइन बैंकिंग, चेकबुक, पासबुक और डिजिटल लेन-देन के बारे में सरल भाषा में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने यह भी समझाया कि बैंक किस प्रकार से जनता की बचत को सुरक्षित रखता है और ऋण, बीमा तथा अन्य योजनाओं के माध्यम से उनकी जरूरतों को पूरा करता है। इस मौके पर छात्राओं ने बैंक मैनेजर से उत्साहपूर्वक कई प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर उन्होंने धैर्यपूर्वक और सरल ढंग से दिया। छात्राओं ने ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के उपायों और डिजिटल बैंकिंग की सुरक्षा के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
विद्यालय की वार्डन वंदना देवी ने कहा कि मिशन शक्ति के तहत इस तरह के कार्यक्रमों से छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ता है और वे व्यावहारिक जीवन की उपयोगी जानकारी हासिल कर पाती हैं। उन्होंने बताया कि वित्तीय साक्षरता आज के समय की महत्वपूर्ण आवश्यकता है और इस प्रकार के भ्रमण से छात्राओं को जीवन कौशल का सीधा अनुभव मिलता है।