Tuesday, October 28, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiमदरसा नूरुल उलूम में मिशन शक्ति फेज 05 के तहत सीओ ने...

मदरसा नूरुल उलूम में मिशन शक्ति फेज 05 के तहत सीओ ने छात्राओं को जागरूक किया

जैदपुर बाराबंकी। मदरसा नूरुल उलूम में “मिशन शक्ति फेज-05” के दृष्टिगत सीओ व थाना प्रभारी द्वारा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कर किया गया छात्राओं को जागरूक। बताते चलें कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति फेज-05” के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में जैदपुर नगर पंचायत स्थित मदरसा नूरुल उलूम में सीओ सौरभ श्रीवास्तव, थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह व मिशन शक्ति केन्द्र की महिला अधिकारी द्वारा महिला सुरक्षा के संबंध में जागरूक कर उप्र शासन व पुलिस के स्तर से संचालित समस्त योजनाओं एवं प्रबन्धों की जानकारी दी गई।

महिला हिंसा से सम्बन्धित तथा अन्य शिकायतों के निवारण हेतु वीमेन पावर लाइन (1090) पुलिस आपातकालीन सेवा (112) सीएम हेल्पलाइन नंबर (1076) चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर (1098) वन स्टाप सेन्टर (181) साइबर हेल्पलाइन नंबर (1930) स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन नंबर (102), एम्बुलेन्स सेवा (108) जनसुनवाई पोर्टल स्थानीय थाने की हेल्प डेस्क जिला संरक्षण अधिकारी राष्ट्रीय/राज्य महिला आयोग, जनपद न्यायालय में स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सम्बन्ध में एवं साइबर अपराध के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह,कस्बा इंचार्ज विनय कुमार,मिशन शक्ति इंचार्ज एसएसआई सुरेश कुमार गुप्ता, प्रबन्धक हाजी जियाउर्रहमान अंसारी, दरोगा, हलीम बाबू, दीवान जयनारायण सिंह, शैलेश कुमार, रामभवन गुप्ता, पंकज सिंह राठौर, महिला सिपाही शिल्पी, श्रुति, लालता मौजूद रहीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular