मिशन शक्ति -5के अन्तर्गत मंगलवार को बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से संचालित कई विद्यालयों में छात्राओं को प्रधानाध्यापक बनाकर उनसे विद्यालय का संचालन कराया गया।
भेंटुआ में छात्रा आयुषी शुक्ल ने एक दिन की खंड शिक्षा अधिकारी के रूप में ब्लाक संसाधन केंद्र के स्टाफ और शिक्षिकाओं को सम्बोधित किया। उसने रानी लक्ष्मीबाई के जीवन दर्शन पर आधारित एक कविता सुनाकर नारियों को उनके साहस, ताकत और गौरव गरिमा का एहसास कराया।
भेंटुआ में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी डॉ संतोष कुमार यादव ने मिशन शक्ति -5के अन्तर्गत शासन के निर्देश पर आयोजित कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।
भादर संवाद के अनुसार कम्पोजिट विद्यालय नेवढ़िया में छात्रा आस्था गुप्ता ने प्रधानाध्यापक के रूप में एक दिन विद्यालय का संचालन किया। सहायक अध्यापक रोहित प्रताप सिंह ने सहयोग किया।
प्राथमिक विद्यालय भोजपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय कस्तूरीपुर, कम्पोजिट विद्यालय त्रिशुंडी,डेमा, सवनगी आदि विद्यालयों में भी मिशन शक्ति के अन्तर्गत कार्यक्रम आयोजित किए गए।


 
                                    


