अनियंत्रित पिकअप सवार ने 2 महिलाओं को मारी टक्कर,मौत

0
89

 

 

अवधनामा संवाददाता

आज़मगढ़। अनियंत्रित पिकअप सवार ने 2 महिलाओं को मारी टक्कर ,एक की मौके पर हुई मौत दूसरी गंभीर रूप से घायल।
बता दे कि बृहस्पतिवार को सुबह फैज़ाबाद की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने सड़क किनारे जा रही दो सगी बहनों को टक्कर मार दी, जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरी गंभीर रूप से घायल है। जिसे डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। टक्कर मारने के बाद पिकअप सवार तेज रफ्तार से भागने लगा जो कुछ दूर एक ठेले से टकराकर एक घर में घुस गया। जहां से वह वाहन छोड़कर फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रंजना पत्नी की तीजू 60 वर्ष ग्राम बिडहर मयचक खजुरा थाना अहिरौला तथा अतवारी पत्नी में मेढई 55 वर्ष ग्राम सकरकोला थाना अहिरौला की रहने वाली हैं तथा दोनों सगी बहने हैं । दोनों सगी बहनें अतरौलिया के ग्राम मनवरपुर गांव निवासी अपने लड़की शांति देवी पत्नी योगेंद्र के घर मिलने गई थी। योगेन्द्र रंजना का दामाद है। आज सुबह अपने घर अहिरौला के लिए निकली थी कि जैसे ही शांति चौक पर पहुंची थी कि अनियंत्रित पिकअप सवार ने टक्कर मार दी। जिससे अतवारी 55 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वही रंजना गंभीर रूप से घायल हो गई।दुर्घटना की सूचना मिलते ही भाजपा नेता नीरज तिवारी तथा फूलचंद यादव मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस के माध्यम से दोनों को नजदीकी 100 शैय्या अस्पताल पहुंचाया। वहीं इसकी सूचना मिलते ही प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा ,थानाध्यक्ष नदीम अहमद फरीदी हमराहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए ।डॉक्टरों ने अतवारी को मृत घोषित कर दिया। वही रंजना की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मृतका अतवारी के पति खेती का काम करते हैं। वहीं मृतका के चार लड़के व दो लड़कियां हैं।दुर्घटना की सूचना मिलते ही मृतका के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। मृतक के परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल। पुलिस मृतिका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तथा पिंक अप को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here