अवधनामा संवाददाता
मसौली बाराबंकी। चालक की झपकी से डिवाइडर पर चढी डबलटेकर की टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर पलट जाने से बस मे सवार करीब 5 दर्जन यात्री आंशिक रूप से घायल हो गये जिनमे चालक सहित 5 लोगो के गंभीर चोटे आयी है पुलिस ने घायल यात्रियों का सीएचसी बड़ागांव मे प्राथमिक उपचार कराकर दूसरी बस से रवाना कर दिया है। डबलटेकर बस यात्रियों को लेकर दिल्ली से गोंडा जा रही थी।
सोमवार की भोर करीब 4 बजे गोंडा बहराईच राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मसौली चौराहे पर उस समय अफरतफरी मच गयी जब लोग बिस्तर पर ही मौजूद थे तेज आवाज के साथ रोते चिल्लाते यात्रियों की आवाज सुनकर दौड़े लोगो ने देखा कि डिवाइडर पर चढ़ कर पलटी डबलटेकर बस मे फंसे यात्री बचाव के लिए चिल्ला रहे है दुर्घटना की सूचना पाते ही मौक़े पर पहुंची मसौली पुलिस ने सभी यात्रियों को बस से निकाल कर एम्बुलेंस से सीएचसी बड़ागांव पहुंचाया जिसमे बस चालक संजय शुक्ला पुत्र राम बुझारन शुक्ला निवासी नरायणपुर कोतवाली देहात गोण्डा, परमहँस पुत्र अनंतराम निवासी बसंतपुर थाना कौड़िया, अमर केश पुत्र रामलोटन व पत्नी जुली निवासी जफरपुर उमरी बेगमगंज गोण्डा, गायत्री पत्नी रामरूप के गंभीर चोटे आयी है तथा अन्य यात्रियों के अंशिक चोटे आयी है इलाज के बाद सभी यात्रियों को मसौली पुलिस ने दूसरी बस से रवाना कर दिया है।
दिल्ली से यात्री लेकर गोण्डा जा रही वैशाली एक्सप्रेस की डबलटेकर बस जिस तरह पलटी तो लोगो का कहना था कि बहुत बड़ा हादसा हुआ है गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित रहे सुबह होने के कारण सारे यात्री सो रहे थे, लेकिन बस पलटने से बस के अंदर हड़कंप मच गया। सारे यात्री एक दूसरे पर पलट गए। बच्चे अपने अभिभावकों से लिपटे हुए थे। दिल्ली से गोण्डा जा रही गायत्री पत्नी रामरूप ने बताया कि जब बस पलटी तो लगा कि सब कुछ खत्म हो गया। बच्चों का रोना देखकर हाथ-पैर ढीले हो गए। ईश्वर की अनुकंपा से सब लोग सकुशल है।
बस मे सवार यात्रियों का कहना था कि ड्राइवर की वजह से हादसा हुआ है। ड्राइवर ने यदि होशियारी की होती, तो बस नहीं पलटती। हम लोग सो रहे थे। घटना के समय कुछ पता नहीं चला लेकिन जब बस पलटी, तो लगा सब कुछ खत्म हो गया।
दिल्ली से गोंडा जा रहे यात्री राम विलास का कहना था कि बस में फर्स्ट एड किट तक नहीं थी। कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई थी, लेकिन कोई फर्स्ट एड किट न होने के कारण अस्पताल जाना पड़ा । प्राइवेट बस वाले सुविधाओं के नाम पर केवल पैसा वसूलते हैं, लेकिन सुविधाएं नहीं देते है। बाराबंकी से गोण्डा बहराईच एव नेपाल देश को जोड़ने वाले इस टू लेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित प्रमख चौराहो पर फोर लेन का निर्माण कराया गया है तथा बीच मे डिवाइडर बनाया गया है लेकिन सकेंतक न होने के कारण आये दिन बड़े वाहन एव छोटे वाहन डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो जाते है। मसौली चौराहे पर बने डिवाइडर पर संकेतक न होने से आये दिन बड़े हादसे होते रहते है। एन एच आई को जानकारी होने के बाद भी संकेतक न लगाया जाना कही न कही बड़ी चूक है।