दुबग्गा में बेकाबू स्कार्पियो ने पिता पुत्री को मारी टक्कर 

0
105
लखनऊ।  दुबग्गा थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार की सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 56 वर्षीय वन उपनिरीक्षक की मौत हो गई जबकि मृतक की 28 वर्षीय बेटी को गंभीर चोट आ गई । पिता और पुत्री को स्कॉर्पियो से कुचलने वाला स्कार्पियो का चालक हाथ छुड़ाकर मौके से भागने में सफल हो गया । पुलिस ने स्कॉर्पियो को अपने कब्जे में लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार लखनऊ डिवीजन में तैनात वन दरोगा 56 वर्षीय मनोज कुमार श्रीवास्तव अपनी पत्नी मधु और तीन बच्चों के साथ बादर खेड़ा में रहते थे। वन उप निरीक्षक मनोज कुमार श्रीवास्तव की 28 वर्षीय पुत्री नेहा श्रीवास्तव सेंट फ्रांसिस स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है। शुक्रवार की सुबह मनोज कुमार अपनी बेटी नेहा को स्कूल पहुंचाने के लिए घर से निकले थे हरदोई रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के पास वो बेटी के साथ सड़क के किनारे खड़े थे तभी सुबह करीब पौने सात बजे बालागंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने पिता और पुत्री को कुचल दिया। स्कार्पियो की टक्कर से मनोज कुमार श्रीवास्तव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी बेटी नेहा श्रीवास्तव को गंभीर चोटें आई । बताया जा रहा है कि हादसे के बाद कुछ लोगों ने स्कॉर्पियो के चालक को पकड़ लिया लेकिन स्कॉर्पियो का चालक हाथ छुड़ाकर मौके से भागने में सफल हो गया । सूचना पाकर दुबग्गा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल नेहा श्रीवास्तव को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया पुलिस ने मृतक वन दरोगा मनोज कुमार श्रीवास्तव के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । मशक गंज वजीरगंज के रहने वाले मृतक के भाई अनिरुद्ध कुमार श्रीवास्तव की तहरीर पर स्कॉर्पियो के नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here