Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeUttar Pradeshbandaअनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई बोलेरो, चार की दर्दनाक मौत

अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई बोलेरो, चार की दर्दनाक मौत

अवधनामा संवाददाता

बारात में शामिल होने जा रहे थे सभी लोग

बदौसा/बांदा। तेज रफ्तार बोलेरो सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में बोलेरो सवार चालक समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया। वहां उपचार होने से पहले ही दो और बारातियों ने दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल तीन बारातियों को चिकित्सक ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में चीख पुकार मच गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
तिंदवारी थाना क्षेत्र के गोधनी गांव निवासी अंकित पुत्र राजू सिंह की रविवार को शादी थी। बारात फतेहगंज थाना क्षेत्र के कुरूहूं गांव गई थी। रात को जयमाला कार्यक्रम के बाद सोमवार की भोर सात बाराती बोलेरो में बैठकर वापस गांव आ रहे थे। बोलेरो राजीव तिवारी (50) पुत्र रामआसरे तिवारी निवासी गोधनी चला रहा था। जैसे ही बोलेरो बदौसा थाना क्षेत्र के तुर्रा गांव के बगलन पुरवा के समीप पहुंची ही थी कि तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। इससे बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। घटना से इलाके में चीखपुकार मच गई। हादसे को देख ग्राम प्रधान तुर्रा मौके पर पहुंच गए। प्रधान की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने जब तक सभी को गाड़ी से बाहर निकाला, तब तक बोलेरो चालक राजीव तिवारी और कैलाशी उर्फ कैलाश (45) पुत्र रामपाल की मौके पर ही मौत हो गई। देवराज (58) पुत्र सियाराम द्विवेदी, लक्ष्मी (70) पुत्र गयादीन, मोहित (24) पुत्र रामदत्त, देवीशरण (45) पुत्र रामखेलावन, शंकर (35) पुत्र माता प्रसाद निवासीगण गोधनी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। वहां इलाज होने से पहले ही देवराज और लक्ष्मी ने दम तोड़ दिया। बाकी गंभीर रूप से घायल मोहित, देवीशरण, शंकर को कानपुर रेफर कर दिया गया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंच गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular