चाचा भी दोहरे हत्याकाण्ड में रहा शामिल, एसपी ने किया खुलासा

0
16
मफलर और कीटनाशक की फिरकी में उलझी थी जखौरा पुलिस
 
ललितपुर। जखौरा के राजपुर में गत दिवस प्रेमी युगल की मौत के मामले की गुत्थी ललितपुर पुलिस ने सुलझा ली है। दरअसल, मुफलिसी और दूसरी जाति होने के कारण युवक और युवती को महिला ने अपने दूसरे पति व देवर के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया था। हत्यारोपियों की महज चंद गलतियों के चलते पुलिस को पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठाने के लिए मेहनत तो भरपूर लगी, लेकिन समय नहीं लगा। कड़ी से कड़ी जोड़कर पुलिस ने मृतका की मां, सौतेले पिता और चाचा के चेहरे से गांव, समाज में जो सम्मान का नकाब था उसे उतारते हुये ऑनर किलिंग के इस हाईप्रोफाइल और भयावह मामले का पटाक्षेप कर दिया।
सोमवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में ऑनर किलिंग मामले की जानकारी देते हुये एसपी मो. मुश्ताक ने पत्रकारों के समक्ष मृतका की मां, सौतेले पिता व चाचा को पेश कर दिया। एसपी ने बताया कि 1 जनवरी को थाना जखौरा के ग्राम राजपुर में प्रेमी युगल की हुई हत्या के मामले में पुलिस की टीमें लगाई गई थी, जो हर एक पहलू पर जांच कर रही थी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई हत्या की पुष्टि के बाद पुलिस सक्रिय हो गई, और मृतक मिथुन के भाई की तहरीर पर मृतिका कामिनी के परिजनों से पूछताछ की गई, पहले तो वह हत्या करने की बात को झुठलाते रहे, जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने सारा सच उगल दिया।
पुलिस ने ग्राम राजपुर निवासी 36 वर्षीय सुनील पुत्र भगवान दास साहू, 32 वर्षीय देशराज पुत्र भगवान दास साहू व 40 वर्षीय रामदेवी साहू पत्नी भागचन्द साहू को गिरफ्तार किया है। हत्यारोपियों ने बताया कि मिथुन का प्रेम प्रसंग कामिनी से चलने की जानकारी होने पर उन्होंने मिथुन पर मामला दर्ज कराया था, इसके बाद गांव में पंचायत भी हुई थी, तो मिथुन को गॉव से बाहर भेज दिया गया था और कहा था कि जब तक कामिनी की शादी नही हो जाती तुम गॉव में नही आना, लेकिन इसके बाद भी वह नही माना और चोरी छुपे कामिनी से मिलता रहा, 31 दिसम्बर की रात कामिनी का जन्मदिन था, तो मिथुन रात्रि में कामिनी से मिलने आ गया, इसी दौरान हम लोगो ने उसे पकड़ लिया, बदनामी के डर से मिथुन के ही मफलर से हाथ बांधकर उसकी गला घौंट कर हत्या कर दी, जब कामनी की जानकारी हुई कि तुम लोगो ने मिथुन को मार दिया, तो कामनी पुलिस व मिथुन के परिजनों को हत्या के बारे में जानकारी देने की बात कहने लगी, जब उसे बात समझाया फिर भी वह नही मानी, इसके बाद कामनी को भी जान से मारना पड़ा, हम लोगों ने रस्सी से कामिनी का भी गला घौंट कर मार दिया, हत्या को आत्महत्या में बदलने के लिए, दोनों को पहले कीटनाशक दवा पिलाई, इसके बाद दोनों के शवों को ठिकाने लगा दिया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here