पत्नी बच्चों की जुदाई का बदला लेने के लिए कसाई बना चाचा

0
202

अवधनामा संवाददाता

बदले की आग में जल रहे चाचा ने भाई की पत्नी व दोस्त के साथ मिलकर मार डाला

हाटा कोतवाली क्षेत्र के सकरौली गांव का मामला

कुशीनगर। पत्नी–बच्चों की जुदाई का बदले लेने के लिए बदले की आग में जल रहे चाचा ने अपने ही नाबालिग भतीजे को मार डाला। मामला हाटा कोतवाली क्षेत्र के सकरौली गांव का है। करीब पांच माह पूर्व इस हत्याकांड का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा किया तो लोग दंग रह गए। इस हत्याकांड में शामिल हत्यारे चाचा, उसका दोस्त व एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

शुक्रवार को हत्या का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अभिनव त्यागी ने बताया कि बीते 3 दिसंबर 2023 को हाटा कोतवाली क्षेत्र के सकरौली गांव निवासी एक नाबालिग की अपहरण कर उसकी हत्या कर गन्ने के खेत में शव को छुपाने की नींव अक्टूबर 2023 के प्रथम सप्ताह में तभी पड़ गई थी जब अभियुक्त धर्म सागर जो कि वादी मुकदमा इन्दल प्रसाद का भाई है और नशे का आदि है जो अपनी पत्नी पूजा को मारता पीटता था जिससे प्रताड़ित होकर पूजा अपने पति धर्म सागर को छोड़कर मायके चली गई। पति-पत्नी का बीच बचाव करते हुए वादी इन्दल प्रसाद ने धर्म सागर की दोनों बेटियों को उसकी पत्नी पूजा को सुपुर्द करा दिया तथा दोनों लड़किया अपनी मां के साथ ननिहाल में रहने लगी। इस बात का दोष अभियुक्त धर्मसागर अपने भाई इन्दल प्रसाद को देने लगा तथा इसी बीच धर्म सागर का संबंध उसके भाई कौशल की पत्नी से हो गया था। बीते 01 दिसंबर 2023 को धर्मसागर और कौशल की पत्नी गुड़िया को आपत्ति जनक स्थिति में देख लिया था, समाज में बदनामी से बचने के लिए धर्मसागर ने गुड़िया व अपने नसेड़ी दोस्त मुकेश के साथ मिलकर अपने नाबालिग भतीजे गोलू उर्फ शील रतन का 03 दिसंबर 2023 को समय लगभग 04 बजे अपहरण कर गांव के बाहर नर्वदेश्वर तिवारी के गन्ने के खेत में हत्या कर शव को छुपा दिया था। पुलिस मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों तलास में थी कि शुक्रवार को हाटा कोतवाली क्षेत्र के पगरा मोड़ के पास से अभियुक्त धर्मसागर पुत्र राम मूरत, मुकेश पुत्र गौरी शंकर निवासीगण सकरौली थाना को. हाटा व एक अन्य महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राज प्रकाश सिंह थाना कोतवाली हाटा, निरीक्षक मनोज कुमार पंत साइबर सेल प्रभारी, ओमप्रकाश गुप्ता, पंकज सिंह, सचिन कुमार, दिव्य मान, ज्योति व आकांक्षा सिंह शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here