चर्चा में है कोतवाली थाने और कोतवाल के आवास के पास खड़ी लावारिस कार

0
1715

 

अवधनामा संवाददाता

गोरखपुर । कोतवाली थाने के सामने पिछले चार दिन से आगरा नम्बर की क्रेटा कार UP 80GA 5556 लावारिस हाल में खड़ी है।
रास्ते के बीच में खड़ी इस कार के बारे स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पिछले चार दिन से यहां खड़ी है।
आपको बता दें कि कोतवाली थाने के सामने वाले मैदान और शहर कोतवाल के आवास के बिल्कुल पास में खड़ी कार कौन लाया इसके बारे मे आस पास के लोग कुछ भी बताने में असमर्थ है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here