Saturday, April 20, 2024
spot_img
HomeUncategorizedअग्रवाल सभा द्वारा होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन

अग्रवाल सभा द्वारा होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन

अग्रवाल सभा, बलरामपुर द्वारा दिनाँक 24 मार्च को सायं 5 बजे से अग्रकुल समाज का होली मिलन समारोह श्री महाराजा अग्रसेन मंदिर के प्रांगण में आयोजित किया गया।कार्यक्रम का प्रारंभ 5 बजे से होली मिलन एवं सूक्ष्म जलपान के साथ शुरू हुआ। तत्पश्चात 6.00 बजे श्री महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद वातानुकूलित किए गए हाल का लोकार्पण सभा अध्यक्ष  नरेश कुमार खेतान जी के द्वारा सम्पन्न हुआ। इसके बाद आम सभा की बैठक व सत्र 2019-20 के लिये कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न हुआ। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में अध्यक्ष नरेश कुमार खेतान, उपाध्यक्ष  हरीश चंद्र गोयल व  विजय कुमार अग्रवाल, सचिव मनीष तुलस्यान, कोषाध्यक्ष  सुरेंद्र कुमार अग्रवाल, भवन अध्यक्ष  विनोद कुमार बंसल, भंडार अध्यक्ष  दिनेश कुमार अग्रवाल, निरीक्षक  सौम्य अग्रवाल व सुनील अग्रवाल, जन सम्पर्क अधिकारी  प्रमोद चौधरी। सृजन फाउंडेशन लख़नऊ के सांस्कृतिक ग्रुप झंकार के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतरीन और शानदार प्रस्तुतियां हुईं। सभी कलाकार बच्चों को सर्टिफिकेट एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन में सृजन फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ0 अमित सक्सेना (लखनऊ के पैडमैन) एवं उनकी टीम का विशेष व सराहनीय सहयोग और योगदान रहा जिसके लिए सभी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। अग्रवाल सभा,बलरामपुर के अध्यक्ष श्री नरेश कुमार खेतान जी, अधिशाषी अध्यक्ष, बलरामपुर चीनी मिल ने सृजन फाउंडेशन को उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों से प्रभावित हो कर 11000 रुपये की सहयोग राशि देकर सम्मानित किया। अंत मे सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

समस्त कार्यक्रमों में सचिव  विनोद कुमार बंसल, कार्यक्रम संयोजक  आलोक अग्रवाल एवं श्री मनीष तुलस्यान,  सुशील हमीरवासिया, श्री निर्मल कुमार अग्रवाल, देवीकान्त अग्रवाल,  अजय अग्रवाल,  सुनील कुमार अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल एवं मारवाड़ी युवा मंच का सराहनीय योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular