जनपद के कुड़वार ब्लाक में जिम्मेदार पद पर कार्यरत लेखा अधिकारी की कुर्सी पर बैठकर अनधिकृत रूप से निजी व्यक्ति करता है कार्य

0
174

अवधनामा संवाददाता

सुल्तानपुर। जनपद के विकासखंड कुड़वार ब्लॉक में कार्यरत अकाउंटेंट पद पर सत्यनारायण गौतम जो कि बड़े बाबू भी कहे जाते हैं। जिनके पास कुड़वार ब्लाक और बल्दीराय ब्लाक का कार्यभार देखने की जिम्मेदारी है। लेकिन उसी जिम्मेदारी को निभाने के लिए बड़े बाबू ने अनधिकृत रूप से अपने एक चहेते बाहरी व्यक्ति जिसका नाम अजय कुमार कोरी है, को अपने काम को कराने के लिए अपनी कुर्सी दे रखी है। खुद ब्लॉक पर नहीं मिलते हैं। इनकी कुर्सी पर बैठा अनधिकृत रूप से कार्य कर रहा व्यक्ति को आने वाले जन सामान्य लोग अधिकारी समझ कर नमस्कार करते हैं । इससे यह स्पष्ट नहीं हो पाता है कि बड़े बाबू शासकीय कार्य से बाहर गए हैं या अनुपस्थित हैं। जबकि सरकार की तरफ से आदेश हुआ है कि किसी भी कार्यालय में अनधिकृत रूप से प्राइवेट व्यक्ति कार्य करते पाया जाता है तो उस कार्यालय के अधिकारी के ऊपर कार्रवाई की जाएगी। सबसे बड़ी बात यह है कि इस बात की जानकारी उच्चाधिकारियों तक है या नहीं, यह स्पष्ट नही हो पाया है, अब सवाल यह उठता है कि इतनी बड़ी जिम्मेदारी पद पर कार्य कर रहे लेखा अधिकारी के कामों में अगर किसी प्रकार की गड़बड़ी होती है या किसी भी तरीके से वित्तीय अनियमितता पाई जाती है, या किसी की पेमेंट गलत तरीके से हो जाता है,तो उसका जिम्मेदार कौन होगा,,,?

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here