अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। शहर के फीडर नम्बर 3 पर आए दिन होने बाले फाल्ट एवं ट्रांसफार्मर आदि जलने के कारण एवं फीडर पर अधिक लोड होने के कारण नगर की विद्युत व्यवस्था गड़बड़ाई हुई है।जिसका ताजा उदाहरण रविवार की रात 10 बजे हबा एवं पानी गिरने के कारण बिजली सप्लाई बंद कर दी गई थी लेकिन आज 3 दिन होने के पश्चात भी बिजली सप्लाई सुचारू नहीं की गई है। नगर में आये दिन कभी फाल्ट के नाम पर सुबह से ही अघोषित बिजली कटौती कर दी जा रही है, कारण जानने लोग जब विद्युत विभाग के आला अधिकारियों के कार्यालय में फोन लगाते हैं। तब कोई भी आला अधिकारियों द्वारा उपभोक्ताओं के फोन को रिसीव नहीं किया जाता हैं और उपभोक्ताओं द्वारा आला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज करने पर ना ही उनको कुछ भी जवाब नहीं दिया जाता है जो कि एक चिंता का विषय है। नगर की विद्युत व्यवस्था चरमराई हुई है। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिससे नागरिकों में आक्रोश बढ़ रहा है। वर्तमान में कई संगठनों द्वारा बिजली समस्या को लेकर विभाग के आला अधिकारियों को बिजली कटौती की समस्या से भी अवगत कराया गया और बिजली कटौती बंद कराने की मांग की गई लेकिन बावजूद भी बिजली कटौती की जा रही है।
सुबह से शुरू हो जाती है घण्टों की अघोषित विद्युत कटौती
गर्मी में उमस भी बढ़ गई है। वहीं कुछ दिनों से तेज धूप से लोगों के पसीने छूट रहे हैं, लेकिन बिजली साथ नहीं दे रही है। घंटों बिजली गुल रहने से कई घरों में इनवर्टर जवाब दे गए। विभागीय अधिकारी कर्मचारी इतने लापरवाह हैं कि उन्हें जनता की तकलीफों से सरोकार नहीं है। इधर सुबह के समय सारे दिन भर बिजली की लूपा छुपी का खेल चलता रहता हैं लेकिन जब बिजली सप्लाई सुचारू होती है तो ओवरलोड होने के कारण बिजली बार-बार बंद होती रहती है जिससे समस्त उपभोक्ताओं के उपकरण आदि खराब होने का डर बना रहता है बारिश होने की संभावना दिखती है, हवा चलती हैं तो बिजली बंद कर दी जाती है। यह समस्या कई दिनों से बनी हुई है। पिछले कुछ हफ्तों से दिन बा रात मै बिजली कटौती की समस्या गंभीर हो गई है। पिछले कुछ दिनों से दिनभर बिजली की लुकाछिपी जारी रहती है। अघोषित बिजली कटौती से आम नागरिक एवं छोटे बच्चों बा बुजुर्गों का हाल बेहाल है।
प्रदेश में मांग से ज्यादा बिजली उत्पादन के बावजूद गर्मी आते ही अघोषित कटौती का सिलसिला शुरू हो गया है। शहर के कई हिस्सों में फाल्ट एवं ट्रांसफार्मर जलने एवं विद्युत पोल टूटने एवं केबल बस्ट आदि के कारण बिजली गुल हो रही है। हालांकि बिजली विभाग द्वारा ना तो कटौती का कोई भी शेड्यूल जारी किया है, ना ही शासन द्वारा बिजली कटौती का कोई भी शेड्यूल जारी किया गया है । बीते कुछ दिनों से सुबह दोपहर शाम एवं रात में भी करीब कई बार बिजली काटी जा रही है।
मेंटेनेंस में कमी या विभागीय लापरवाही
सूत्रों के मुताबिक गत दिनों कर्मचारियों ने मेंटेनेंस किया था। इस दौरान पेड़ की टहनियां काटी गई थीं वहीं झूलते तार को सही किया गया था। मेंटेनेंस के बाद भी बिजली किन कारणों से काटी जाती है यह विभागीय अधिकारी नहीं बताते हैं। यह उनकी लापरवाही हैं या फिर बह जानता को सही एवं सुचारु रुप से बिजली उपलब्ध कराने में काफी लापरवाह है।
फोटो-पी5
कैप्सन- लोगो लगायें
Also read