अनएकेडमी नेशनल स्कॉलरशिप एडमिशन टेस्ट ला रहा है अपना दूसरा संस्करण

0
1897

अवधनामा संवाददाता

लखनऊ। भारत के सबसे बड़े लर्निंग प्लेटफॉर्म’ अनएकेडमी ने अपने सबसे बड़े स्कॉलरशिप टेस्ट -अनएकेडमी नेशनल स्कॉलरशिप एडमिशन टेस्ट (यूएनएसएटी) के दूसरे संस्करण की घोषणा की है। टेस्ट का आयोजन भारत के 64 प्रमुख शैक्षणिक केन्द्रों में 8 से 15 अक्टूबर के बीच किया जाएगा। यह टेस्ट नीट-यूजी, आईआईटी-जेईई और फाउन्डेशन (9-12) कोर्सेज़ के सभी उम्मीदवारों के लिए खुला है।यूएनएसएटी छात्रों को सशक्त बनाने की दिशा में अनएकेडमी के उल्लेखनीय प्रयासों में से एक है, इस स्कॉलरशिप की मदद से छात्र अपनी पसंद का कोर्स कर सकेंगे। उम्मीदवारो के परफोर्मेन्सके आधार पर उन्हें अनएकेडमी सेंटर एनरोलमेन्ट एवं ऑनलाईन सब्सक्रिप्शन पर 100 फीसदी तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी। उन्हें अनएकेडमी के स्पेशल रैंकर्स ग्रुप का एक्सेस भी मिलेगा। इस ग्रुप का निर्माण प्रख्यात शिक्षकों द्वारा इंटेलेक्चुअल लर्नर्स के लिए किया गया है, जो हर साल देश भर के रैंकर्स को मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। टेस्ट 8 और 15 अक्टूबर को ऑनलाईन एवं ऑफलाईन मोड में होगा। अॅनलाईन मोड चुनने वाले छात्र घर से परीक्षा दे सकते हैं; वहीं ऑफलाईन मोड चुनने वाले छात्रों को परीक्षा के दिन टेस्ट सेंटर जाना होगा। इसके अलावा छात्रों को लाभान्वित करने के लिए अनएकेडमी नेशनल स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन 12 और 14 अक्टूबर को कुछ स्कूलों के परिसर में भी किया जाएगा। ऑफलाईन टेस्ट देेने वाले सभी उम्मीदवारों को ज़रूरी जानकारी से युक्त एडमिट कार्ड ई-मेल के ज़रिए भेजे जाएंगे। टेस्ट के परिणामों की घोषणा 21 अक्टूबर 2022 को होगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here