अवधनामा संवाददाता
सीएमओ कार्यालय एक बार फिर चर्चा मे:—
बाँदा । प्राथमिक स्वास्थ केंद्र जौरही मे कार्यरत वार्ड आया ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी पर संगीन आरोप लगाते हुये राज्य महिला आयोग सहित बाँदा की जिलाधिकारी महोदया और पुलिस अधीक्षक बाँदा से मिलकर उनको पूरी घटना से अवगत कराया ।
पूरा मामले मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बडोखर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पर बुरी नियत से घर बुलाने का आरोप लगाया गया है , प्रार्थिनी ने बताया कि किस तरह से उसे मानसिक रूप से दबाव मे लेकर अपने बंगले मे बुलाने का आरोप लगाया है । महिला ने बताया कि वो जौरही प्राथमिक स्वास्थ केंद्र मे वार्ड आया है तथा प्रतिदिन स्वास्थ केंद्र मे अपनी ड्यूटी करती है परंतु बडोखर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के प्रभारी उसको बार बार अपने आवास पर बुलाते हैं प्रार्थिनी को उनकी नियत पर संदेह हो गया और वो उनके आवास पर नही गयी फिर एक दिन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने उनको बाँदा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के बंगले मे बुलाया जब उसने आने से मना कर दिया तब उसको बिना किसी कारण के नौकरी से निकाल दिया गया , उसने अपने आरोपो मे बताया कि उन्होने उसको जातिसूचक शब्दों से भी अपमानित किया और बिना कारण बताये नौकरी से निकाल दिया है ।