हाइवे पर तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर चालक की मौत युवती घायल

0
242

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

कार सवार घटना के बाद मौके से हुआ फरार

हमीरपुर। नेशनल हाईवे 34 पर नरायनपुर कुंडौरा के मध्य तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे हाईवे पेट्रोलिंग वाहन से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे कानपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बाइक चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कार सवार मौके पर वाहन छोड़कर भाग निकले।
बांदा नगर के खुटला निवासी मुईन 30 वर्ष पुत्र रमजान अपने दोस्त धनीराम निवासी मर्दननाका बांदा की पल्सर बाइक मांगकर कानपुर जाने की बात कहकर निकला था। बाइक पर बांदा जनपद के पचनेही गांव निवासी युवती श्वेता 27 वर्ष पत्नी रामजस भी बैठी थी। सुमेरपुर थाना क्षेत्र के नरायनपुर कुंडौरा के मध्य हाईवे पर मुख्यालय की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ओवरटेक करते समय मुख्यालय की ओर जा रही सामने से आ रहे बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक व उसमें सवार युवती उछलकर करीब 20 मीटर दूर जा गिरी। बाइक चालक मुईन की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में युवती श्वेता गंभीर रूप से घायल हुई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं घटना के तुरंत बाद हाईवे पेट्रोलिंग ऑफिसर ललित सिंह मौके पर पहुंचे और घायल युवती को पेट्रोलिंग वाहन में लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां गंभीर हालत में उसे कानपुर रेफर कर दिया गया। मृतक के भाई शहजादे ने बताया कि मुईन शादीशुदा है। उसकी पत्नी अफसाना, पुत्र अफजल व ढाई साल की पुत्री का रो-रोकर बुरा हाल है। शहजादे ने बताया कि कानपुर में रहने वाले भाई के पुत्र का हकीका है। उसी को लेकर वह लोग ट्रेन से जा रहे थे और मुईन अपने दोस्त की बाइक लेकर कानपुर आ रहा था। तभी यह घटना हो गई।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here