विद्यालय में “उमंग 2022” वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन, बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

0
347

अवधनामा संवाददाता

बच्चों की मातृ दिवस पर आधारित कार्यक्रम देख रो पड़े अभिभावक

रूदौली-अयोध्या। शिक्षा क्षेत्र रूदौली के सीबीएसई से सम्बद्ध एल.एस.डी.पी पब्लिक स्कूल गौरियामऊ के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से सभी को चमत्कृत कर दिया। बच्चों के गीत, नृत्य पर दर्शक झूमते रहे। विद्यालय के संस्थापक धर्मदत्त पाठक की पत्नी स्व राजेश्वरी देवी की द्वितीय पूण्य तिथि पर वार्षिकोत्सव का आयोजन शनिवार को विद्यालय परिसर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि रौजागांव चीनी मिल के गन्ना विभागाध्यक्ष हरदयाल सिंह,सीएचसी रूदौली के अधीक्षक डॉ मदन बरनवाल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व विद्यालय के संस्थापक जी की पत्नी राजेश्वरी देवी जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन करके किया। आये हुए अतिथियों को संस्थापक धर्मदत्त पाठक व प्रबंधक अनिल पाठक ने सम्मानित किया। मुख्य अतिथि रौजागांव मिल के गन्ना विभागध्यक्ष हरदयाल सिंह ने छात्रों को जीवन में शिक्षा के महत्व के बारे में बताया व विद्यालय के प्रयासों की सराहना की। डॉ मदन बरनवाल ने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया व शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के कौशल विकास के लिए इस तरह की गतिविधियों के महत्व को उजागर किया।कार्यक्रम में उपस्थित डॉ दिनेश कांत ने बच्चो के कार्यक्रम की सराहना की व कहा रूदौली क्षेत्र में इस विद्यालय की तरह कोई भी अन्य विद्यालय नही है जो बच्चों की शिक्षा के साथ साथ उनके को करिकुलर एक्टिविटीज पर ध्यान दे। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम स्कूल में समय समय पर होते रहने चाहिए।
इसके बाद बच्चों ने सरस्व्ती वंदना, स्वागत गीत, प्रहसन, गीत, नृत्य, नाटक सहित कई तरह के कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की थीम उमंग पर प्रधानाचार्य आदित्य पाठक ने बच्चों व उपस्थित अभिभावकों को “उमंग” प्रेरक कहानी सुनाकर प्रेरित किया व आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मातृ दिवस, शिक्षा का महत्व, सेना का परचम,21 वी शताब्दी में शिक्षा में परिवर्तन, बालिका शिक्षा सहित अन्य सामाजिक मुद्दों पर बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी।कार्यक्रम का संचालन कक्षा 12 साइंस के छात्र अवेंद्र यादव,मो दानिश व छात्रा ज़रीन फात्मा ,याजदा ने किया। कार्यक्रम में कक्षा 12 व 10 परीक्षा में अव्वल रहे बच्चो को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के समापन के उपरांत उपास्थित जनो के लिए डिनर का भी आयोजन विद्यालय प्रबंधन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावको ने विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की जमकर सरहाना की ।इस दौरान प्रधानाचार्य आदित्य पाठक,दिनेश कांत पांडेय, रामानुज तिवारी,नरेंद्र कुमार पाठक,डॉ रत्नेश तिवारी,आलोक पांडेय,ओंकार त्रिपाठी,राजेश पाठक,पंकज मिश्र, स्नेहा शर्मा,अजीत रॉय, विकास सिंह,श्रीप्रकाश पाठक,अशोक कसौधन सहित अन्य अभिभावक व विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। 11 कन्याओ को दी गई 25-25 हजार की सहायता राशि विद्यालय संस्थापक समाजसेवी धर्मदत्त पाठक ने अपनी पत्नी स्व श्रीमती राजेश्वरी देवी की पुण्यतिथि पर जनपद के विभिन्न्न क्षेत्रो से आई विवाह योग्य 11 कन्याओ को 25-25 हजार का चेक मंच से वितरित किया।ज्ञात हो कि समाजसेवी धर्मदत्त पाठक पहले भी सूरत व अपने जनपद में कन्याओ के विवाह के कार्य के लिए जाने जाते हैं। वह प्रतिवर्ष कन्याओ के विवाह  के लिए आर्थिक दान देते है।जनपद के पूरा बाजार,मसौधा,बीकापुर, भदरसा, अमौना, अयोध्या व रूदौली से आये लाभार्थियों को सहायता राशि दी गई ।कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनो ने समाजसेवी की इस पुनीत कार्य की सराहना की।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here