उज्‍जीवन स्‍मॉल फाइनेंस बैंक ने बिजनौर जिले के जमालपुर पठानी में अनबैंक्‍ड रूरल सेंटर (यूआरसी) की नई शाखा खोली

0
135

बिजनौर: उज्‍जीवन स्‍मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड(‘उज्‍जीवन एसएफबी’/‘बैंक’) ने आज उत्‍तर प्रदेश के बिजनौर जिले में स्थित जमालपुर पठानी में अनबैंक्‍ड रूरल सेंटर (यूआरसी) की अपनी नई शाखा खोली है। बैंक अभी उत्‍तर प्रदेश में 5 लाख से ज्‍यादा ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है। यह रणनीतिक विस्‍तार लोगों की विविध एवं लगातार बढ़ रही वित्‍तीय आवश्‍यकताओं को पूरा करने के लिये हुआ है।

जमालपुर पठानी में इस यूआरसी का शुभारंभ व्‍यक्तिगत बैंकिंग सेवाओं को और भी आसान बनाएगा। इनमें आकर्षक ब्‍याज दरों पर सावधि जमा और बचत खाते तथा चालू खाता शामिल है। नई शाखा के शुभारंभ के साथ ग्राहकों को बैंकिंग का परेशानी से मुक्‍त अनुभव मिलेगा और बैंकिंग से जुड़ी जरूरतों के लिये उन्‍हें लंबी दूरी की यात्रा नहीं करनी पड़ेगी।

उज्‍जीवन एसएफबी 26,000 रुपये से लेकर 25 लाख रुपये तक के कृषि एवं फसल ऋण (एग्रीकल्‍चर और क्रॉपलोन्‍स) देती है। अपने सपनों का घर खरीदने या बनाने के इच्‍छुक लोगों को यह बैंक 2 लाख रुपये से लेकर 75 लाख रुपये तक के अफोर्डेबल हाउसिंग लोन देता है। बैंक 35,000 रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक के इंडिविजुअल लोन भी देता है।

उज्‍जीवन स्‍मॉल फाइनेंस बैंक ब्‍याज के मासिक भुगतान विकल्‍प वाले फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट ‘संपूर्ण निधि’ की पेशकश करती है। इसकी दूसरी पेशकश ‘संपूर्ण लक्ष्‍य’ एक सेविंग्‍स अकाउंट है, जो खास वित्‍तीय लक्ष्‍यों के लिये है। बैंक की ब्‍याज दरें भी बहुत प्रतिस्‍पर्द्धी हैं। बैंक द्वारा 15 महीनों की अवधि के लिये फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट्स पर 8.50% और इसी अवधि के लिये वरिष्‍ठ नागरिकों के लिये 9% ब्‍याज दर की पेशकश की जाती है। सेविंग्‍स अकाउंट पर बैंक 7.5% तक की ब्‍याज दर देता है।

इस लॉन्‍च पर बात करते हुए, उज्‍जीवन एसएफबी के एमडी और सीईओ श्री इत्तिरा डेविस ने कहा, ‘‘हम जमालपुर पठानी में अपनी नई यूआरसी शाखा के शुभारंभ की घोषणा करते हुए खुश हैं। पहले बैंकिंग सेवाओं तक इस इलाके की पहुँच सीमित थी। हम समाज के ऐसे तबकों के लिये सुलभ, सुविधाजनक और सार्थक बैंकिंग सेवाएं पहुँचाना चाहते हैं ताकि वित्‍तीय समावेशन को बढ़ावा दिया जा सके।’’

*5 लाख रुपये और उससे ज्‍यादा के जमा शेष पर लागू।

**हर महीने 4 मुफ्त डोरस्‍टेपसेवाएं।

#प्‍लैटिना एफडी 1 करोड़ रुपये से ज्‍यादा और 2 करोड़ रुपये से कम के जमा पर लागू हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here