केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने की UGC NET-2021 परीक्षा की तिथि जारी

0
108

नई दिल्ली। कोरोना की वैक्सीन आने और तेजी से वैक्सीन देश भर वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया जारी है। बीते साल कोरोना महामारी के चपेट में रहने की वजह से जहां देश में लॉकडाउन लगने की वजह से सब कुछ ठप सा हो गया गया जिसकी वजह से कई परीक्षाओं को स्थगित भी किया गया था, लेकिन साल 2021 में वैक्सीन आने के बाद स्थगित हुई परीक्षाओं को एक बार फिर से करने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है इसी क्रम में केंद्रीय शिक्षामंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने इस साल होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा 2021 की तारीखों की घोषणा कर दी है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर इन परीक्षाओं के बारे में जानकारी दी हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14 और 17 मई 2021 को जूनियर प्रोफेसर फैलोशिप और सहायक प्रोफेसर के लिए यूजीसी-नेट परीक्षा आयोजित की जाएगी।

 

इन परीक्षाओं के डेट की घोषण के साथ ही उन्होंने सभी उम्मीदवार के लिए सुनहरे भविष्य की कामना की है। परीक्षा में रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 फरवरी से शुरू हो गए हैं। इन में आवेदन के लिए आखिरी तारीख 2 मार्च है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली 9-12 सुबह और दूसरी पाली 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। परीक्षा कुल 3 घंटे की होगी। आवेदन के लिए फीस 3 मार्च तक दी जा सकती है। यूजीसी नेट का आयोजन कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता और जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए होता है।

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here