Friday, July 25, 2025
spot_img
HomeEducationUGC NET 2025 City Slip: NTA कभी भी जारी कर सकता है...

UGC NET 2025 City Slip: NTA कभी भी जारी कर सकता है यूजीसी नेट सिटी इंटीमेशन स्लिप, परीक्षा 25 जून से होनी है स्टार्ट

एनटीए की ओर से यूजीसी नेट एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जल्द ही डाउनलोड के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर उपलब्ध करवाई जा सकती है। इसके बाद अभ्यर्थी साइट या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके सिटी स्लिप प्राप्त कर सकेंगे। एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पूर्व जारी किये जायेंगे। एग्जाम 25 से 29 जून तक होगा।

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से यूजीसी नेट जून 2025 एग्जामिनेशन की शुरुआत 25 जून से होने वाली है। इस एग्जाम में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एग्जाम सिटी स्लिप कभी भी डाउनलोड के लिए जारी की जा सकती है। UGC NET Exam City Intimation Slip 2025 ऑनलाइन माध्यम से NTA की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी की जाएगी जहां से आप लॉग इन डिटेल दर्ज करके डाउनलोड कर सकेंगे। सिटी स्लिप से आप अपने परीक्षा शहर की जानकारी हासिल करके पूर्व यात्रा की तैयारी कर सकेंगे।

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

एनटीए की ओर से यूजीसी नेट एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में करवाया जायेगा। एग्जाम 25, 26, 27, 28, 29 जून 2025 को प्रतिदिन दो शिफ्ट में संपन्न होगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी वहीं दूसरी पाली की परीक्षा अपरान्ह 3 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा कुल 85 विषयों के लिए आयोजित होगी।

एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने की स्टेप्स

यूजीसी नेट एग्जाम सिटी स्लिप 2025 जारी होते ही परीक्षार्थियों को सबसे पहले आधिकारिक साइट ugcnet.nta.ac.in पर विजिट करना होगा।

इसके बाद लेटेस्ट न्यूज में एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।

अब आपको एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करके सबमिट करना होगा।

इसके बाद सिटी ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसे सेव कर पाएंगे।

एडमिट कार्ड कब होंगे उपलब्ध

एनटीए की ओर से परीक्षा के लिए आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पूर्व जारी किये जायेंगे। सभी उम्मीदवार ध्यान रखें कि वे जब भी परीक्षा केंद्र पर जाएं तो एडमिट कार्ड की कॉपी एवं एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं।

तीन कैटेगरी के लिए क्वालीफाई होंगे अभ्यर्थी

आपको बता दें कि यूजीसी नेट एग्जाम के माध्यम से अभ्यर्थी तीन कैटेगरी के लिए क्वालीफाई होंगे। पहली कैटेगरी में अभ्यर्थी JRF एवं अपॉइंटमेंट एज असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता हासिल करेंगे। दूसरी कैटेगरी में अभ्यर्थी असिस्टेंट प्रोफेसर एवं पीएचडी में प्रवेश के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे। इसके अलावा तीसरी कैटेगरी में पीएचडी में एडमिशन के लिए पात्रता हासिल होगी। तीनों ही कैटेगरी के लिए कटऑफ मार्क्स अलग-अलग निर्धारित होगा।

आपको बता दें कि यूजीसी नेट एग्जाम के माध्यम से अभ्यर्थी तीन कैटेगरी के लिए क्वालीफाई होंगे। पहली कैटेगरी में अभ्यर्थी JRF एवं अपॉइंटमेंट एज असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता हासिल करेंगे। दूसरी कैटेगरी में अभ्यर्थी असिस्टेंट प्रोफेसर एवं पीएचडी में प्रवेश के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे। इसके अलावा तीसरी कैटेगरी में पीएचडी में एडमिशन के लिए पात्रता हासिल होगी। तीनों ही कैटेगरी के लिए कटऑफ मार्क्स अलग-अलग निर्धारित होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular