उद्धव ठाकरे का दावा- महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी 48 सीटों पर जीत हासिल करेगा

0
196

मुंबई (हि.स.)। शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को दावा किया कि महाविकास आघाड़ी (मविआ) महाराष्ट्र में सभी 48 सीटों पर जीत हासिल करेगा। उन्होंने कहा कि मविआ के सहयोगी दल आपस में मिलकर काम कर रहे हैं, बहुत जल्द मविआ के नेता साथ मिलकर चुनावी सभाएं करने वाले हैं।

उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को शिवसेना भवन में अपने पार्टी के चुनाव चिन्ह मशाल गीत का लोकार्पण किया। ठाकरे ने पत्रकारों को बताया कि मविआ महाराष्ट्र की सभी 48 सीटें जीत रही है, जबकि सामने वाले जिन 45 सीटों का दावा कर रहे हैं, वह संख्या पूरे देश की है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि लोकसभा चुनाव में लड़ाई तानाशाही विरुद्ध लोकशाही की है। लोग देश में फिर से तानाशाह सरकार नहीं चाहते हैं। मन बनाकर चुनाव का इंतजार कर रहे हैं। चुनाव बाद देश को सही मायने में बदलाव मिलने वाला है।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि वे कभी भी गुजरात का अपमान नहीं करना चाहते लेकिन गुजरात में भी भाजपा के विरोध में आंदोलन होने लगे हैं। इसका कारण भाजपा की वजह से गुजरात की छवि खराब हो रही है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि सलमान खान के घर के सामने हवाई फायरिंग करने वाले गुजरात से पकड़े गए। इतना ही नहीं, शिवसेना से गद्दारी करने वाले भी गुजरात में जाकर छिपे थे। गुजरात में ही ड्रग की खेप उतर रही है। इससे गुजरात की छवि खराब हो रही जो आम गुजरात के लोगों को शर्मसार कर रहा है।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्रवाई करते रहेंगे। प्रधानमंत्री चाहते हैं कि विपक्ष में भ्रष्टाचारी न रहें, इसी वजह से वे सभी पार्टियों के भ्रष्टाचारियों को अपनी पार्टी में लाकर उनकी जांच बंद करवा दे रहे हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here