अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। उड़ान स्कूल के बच्चों ने केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित आजादी की गाथाएं बाल रंग महोत्सव में सरफरोशी की तमन्ना नाटक के माध्यम से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
उडान स्कूल के बच्चों ने नाटक ‘सरफरोशी की तमन्ना’ से सभागार में उपस्थित लोगो का मन जीत लिया। मानसी से योगेश पंवार और केके गर्ग ने बच्चो को न सिर्फ कला की बारीकियां समझायी, बल्कि उन्हें स्टेज पर एक्टिंग करने का हौसला भी दिया। उड़ान के डायरेक्टर अजय सिंघल एवं नितिन शर्मा ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम बस्ती के छात्रों को नहीं मिल पाते। मानसी संस्था ने इस पर कार्य करके बड़ा कार्य किया है। सभी छात्रों को संस्कृति मंत्रालय की ओर से सर्टिफिकेट एवं गिफ्ट वितरित किए गए। योगेश पंवार ने उड़ान के छात्रों के साथ लगातार कार्य करने की सहभागिता जतायी। दिल्ली जाने वाले छात्रों में आकाश, रोहन, धानी, राधिका, लक्की, दीपिका, रोहित, अमन, मोहित, साहिल, कार्तिक, विनय, अंकुश, रुद्रांश, प्रिय, रिया, खुशी शामिल रहे।