ट्रेन से कटकर दो युवको की मौत

0
108
Two youths died after being hit by a train
अवधनामा संवाददाता
गोरखपुर (Gorakhpur) । पिपराईच थाना क्षेत्र मे इस समय दहसत का माहौल है। कारण पिछले दिनो से ही लगातार लोगो के जेहन मे हत्या आत्महत्या की सगींन वारदात सुनाई दे रही है। पिछले दिनो पिपराईच क्षेत्र मे हुई वारदात से लोग अभी उबर भी नही पाये थे की वुधवार की सुबह गढ़वा ढाला के निकट रेलवे ट्रेक पर दो युवको की ट्रेन से कट कर मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पिपराईच पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। बताते चलें कि इन दिनों पिपराईच क्षेत्र मे कहीं आत्महत्या तो कहीं हत्या से पिपराईच दहल चुका है। बुधवार की सुबह पिपराईच रेलवे ट्रेक की घटना को लेकर सप्ताह के भीतर छ: घटनाये हो चुकी है। इस हिसाब से देखा जाये तो पिपराईच क्षेत्र में लगातार मौतों का सिलसिला जारी है। जो रुकने का नाम नही ले रहा है।   भटहट बैलो मार्ग पर पोखरभिंडा के समीप पिछले महीने एक युवक की फेंकी हुई लाश मिली थी। जिसपर पुलिस ने हत्या की अशंका जताई थी। केस नम्बर 1,मटीहानिया सोमाली मे एक पाँच वर्षीय बालक की लाश मिली। ,केस नम्बर 2 ,नाथुवा हेमदापुर में शव मिला,  केश नम्बर 3, पिपराईच के वार्ड नंबर 4 मे एक  युवक की फाँसी की घटना घटी। केस नम्बर 4 रमवापुर के मुडेरी मे एक घटना घट चुकी है। और बुधवार की सुबह पिपराईच रेलवे ट्रेक पर दो युवक ट्रेन से कटकर मर गये। बहरहाल परिजन घटनास्थल पर पहुँचकर शव की शिनाख्त कर ली है,  शानू 22 वर्ष पुत्र राजू कबाड़ी रोड ,आबिद 22 वर्ष पुत्र मुबारक गढ़वा पिपराईच के रहने वाले थे,वहीं स्थानीय लोगो का कहना है, दोनों युवक नशे के आदि थे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here