युवक आये दिन स्कूल, कोचिंग जाते-आते युवतियों को करता था परेशान- भेजता था अश्लील संदेश
महोबा। कई दिनों से कोचिंग और स्कूल आते जाते वक्त छात्राओं का पीछा करने वाले मनचले युवक से परेशान करता था। इतना ही नहीं मनचले ने जब हद पार करते हुए एक छात्रा के मोबाइल पर अश्लील संदेश भेजा तो छात्राओं का सब्र का बांध टूट गया और बीच रास्ते में युवक को पकड़क लात घंसों से मारपीर कर दी और यह नाराज देख आसपास मौजूद दंग रह गए।
एक मनचला युवक काफी दिनों से छात्राओं को परेशान कर रहा था और जब छात्राएं शहर के शांति नगर कलोनी के पास से कोचिंग से लौट रही थीं, तभी युवक ने उनका पीछा कर उन्हें परेशान कर अभद्र टिप्पणी कर दी। बस फिर क्या था, छात्राओं का धैर्य टूट गया। उन्होंने मौके पर ही युवक को पकड़ लिया और बीच सड़क पर बाल पकड़कर उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी।
दो छात्राओं ने मिलकर उसे लात घूंसों और चप्पलों से पीटा, तब तक जब तक कि वह हाथ जोड़कर माफी मांगने की स्थिति में नहीं आ गया। इस पूरी घटना का वीडियो आसपास मौजूद लोगों ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने छात्राओं की हिम्मत की प्रशंसा की और कहा कि ऐसे कदम छेड़छाड़ जैसी घटनाओं के खिलाफ अन्य लड़कियों को भी मजबूती देंगे।





