पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा किया दर्ज
दोनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
खबर यूपी के बलिया से है, जहां दुबहर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग लड़की के साथ दो लड़कों द्वारा दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले पुलिस ने पीड़िता के पिता के तहरीर पर पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
बता दे कि बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने प्रार्थना पत्र दिया कि उसकी नाबालिक पुत्री नाराज होकर घर से चली गई थी, उसको रास्ते में दो लड़के मिल गए और उन लड़कों ने उसकी पुत्री के साथ गलत काम किया। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच घटनास्थल का निरीक्षण किया और त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। वही पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर ने बताया कि बसडीहरोड के रहने वाले एक व्यक्ति ने दुबहर थाने सूचना दिया कि उसकी पुत्री नाराज होकर चली गई थी। जिसके साथ रास्ते में दो युवकों ने गलत काम किया। पुलिस ने तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। वही अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है।