बुन्देलखण्ड में शिक्षण संस्थाओं का हुआ समुचित विकास : डा.बाबूलाल तिवारी
ललितपुर। झांसी प्रयागराज क्षेत्र के शिक्षक विधायक डा.बाबूलाल तिवारी के दो वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर एक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन डीआईओएस कार्यालय में किया गया। शिक्षक विधायक ने कहा की बुंदेलखंड क्षेत्र के शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण उनकी प्राथमिकता में है। यह क्षेत्र आजादी के बाद से निरंतर उपेक्षा का शिकार रहा है, यहां ना तो शिक्षा की संस्थाओं का समुचित विकास हुआ है और नई उद्योग पदों का जिससे यहां की आबादी रोजगार की आस में पलायन करने को विवश है। इसी का कारण है कि बुंदेलखंड क्षेत्र से आबादी के काम होने के कारण विधान परिषद विधानसभा की दो सीटे कम कर दी गई है। बुंदेलखंड के युवाओं को उनके घर के नजदीकी रोजगार के अवसर मिल सकें, इसके लिए भी उन उन्होंने बताया कि विधान परिषद में सर्विस प्रोवाइडर को स्थानीय स्तर का रखे जाने की मांग उनके द्वारा रखी गई है। डीआईओएस ओ.पी.सिंह ने कहा कि वास्तव में विधायकजी के प्रयास से माध्यमिक शिक्षकों की लगभग सभी समस्याओं का निस्तारण अति शीघ्र कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि वास्तव में एक शिक्षक संगठन और विभाग की अधिकारी एक दूसरे के पूरक हैं यदि शिक्षक संगठन ना हो तो अधिकारी निरंक को सो जाते हैं। शिक्षक संघ के प्रान्तीय महामंत्री केदारनाथ तिवारी पिछले 2 वर्ष के कार्यकाल में शिक्षकों के चयन वेतनमान पर उन्नत वेतनमान एरिया के भुगतान नीतिगत स्थानांतरण निलंबन एवं बाहरी सभी प्रकरण का तुरंत गति से समाधान करने का कार्य जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से किया गया है कुछ प्रकरण शेष है जिनका सिख भी समाधान किया जाएगा। शिक्षक प्रकोष्ठ संयोजक ओमशंकर श्रीवास्तव झांसी के शिक्षक विधायक प्रतिनिधि प्रद्युम्न दुबे, राज्य कर्मचारी संयुक्त ऊर्जा के जिलाध्यक्ष हररिहर नारायण तिवारी, राहुल जैन, शशिकांत तिवारी, देवेंद्र गुरु, भगवान सिंह राजपूत, मजीद पठान, रामसिंह राजपूत, अनंत तिवारी, हेमेंद्र बुंदेला, रूपेश साहू, रामकुमार सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। शिक्षक विधायक केदारनाथ तिवारी के नेतृत्व में जनपद के शिक्षक प्रतिनिधियों ने जाकर झांसी में जाकर शुभकामनाएं दी। झांसी में आयोजित भव्य कार्यक्रम में डा.बाबूलाल तिवारी में समस्त शिक्षक प्रतिनिधियों एवं बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा के क्रांतिकारी पदाधिकारी से आह्वान किया कि बुंदेलखंड के हक की आवाज को आप निरंतर बुलंद करते रहे। इस कार्यक्रम परीक्षा विधायक राजीव सिंह, जयदेव पुरोहित, महामंत्री केदारनाथ तिवारी, डा.दिनेश भार्गव, ऋषि सेन, संजीव, रणवीर सिंह, अंबर श्रृंगीऋषि, कृष्णकांत तिवारी, मुकेश मिश्रा आदि मौजूद रहे। संचालन शिक्षक कर्मचारी संयुक्त समाचार के जिलाध्यक्ष डा.हेमंत तिवारी ने किया।