बांसी सिद्धार्थनगर। क्षेत्र में हाई रिस्क प्रेगनेंसी की दो महिलाओं को अस्पताल ले जाकर उन्हें आयरन सुक्रोज का दो डोज चढ़ाया गया और उन्हें जरूरी दवाएं उपलब्ध कराया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर धर्मेंद्र चौधरी को बुधवार को सूचना मिली की बांसी कस्बे के अकबरनगर मोहल्ला निवासी यासमीन 35 को हाई रिस्क प्रेगनेंसी का मामला है।
इसके अलावा बसंतपुर गांव के नेटहवा निवासी सूर्यमती 39 साल को भी हाई रिस्क प्रेगनेंसी का मामला था। दोनों महिलाओं के घर अधीक्षक डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार चौधरी तथा सुपरवाइजर वैभव श्रीवास्तव ने पहुंचकर दोनों महिलाओं में यासमीन को 50 बेड हॉस्पिटल बांसी तथा सूरजमती को सीएससी बसंतपुर एंबुलेंस से पहुंचाकर भर्ती कराया गया।
जहां दोनों महिलाओं को आयरन सुक्रोज का डोज चढ़ाया गया। बीपीएम ओपी द्विवेदी ने कहा कि हाई रिस्क प्रेगनेंसी महिलाओं की लगातार ट्रैकिंग की जा रही है। इस तरह के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह गंभीर है।





