क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा दोपहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु एक जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक स्थलों, प्रमुख चौराहों तथा यातायात क्षेत्रों में दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट के अनिवार्य उपयोग, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन बीमा, वर्दीधारी संकेतों का पालन एवं ओवरस्पीडिंग से बचने जैसे महत्वपूर्ण नियमों की जानकारी दी गई।
अभियान के दौरान चालकों को यातायात नियमों के उल्लंघन से होने वाले दुष्परिणामों के विषय में जागरूक किया गया। क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा स्वयं संवाद स्थापित कर आमजन को यातायात सुरक्षा के महत्व को सरल भाषा में समझाया गया।यह अभियान नागरिकों में यातायात अनुशासन को बढ़ावा देने, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा एक सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में एक सराहनीय पहल रहा।