कलेक्ट्रेट परिसर में गर्मी के मद्देनजर स्थापित हुए दो वाटर कूलर

0
170

अवधनामा संवाददाता

डीएम ने किया वाटर कूलर का उद्घाटन

बांदा। जिलाधिकारी बांदा श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने कलेक्ट्रेट परिसर में भीषण गर्मी में आने वाले फरियादियों एवं जनसामान्य के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हेतु दो वाटर कूलर स्थापित कराते हुए उनका शुभारम्भ किया। कलेक्ट्रेट परिसर में यह वाटर कूलर क्रमशः अपर जिलाधिकारी न्यायिक कार्यालय के बाहर एवं मुख्य कोषाधिकारी कार्यालय के पीछे अधिवक्ताओं के चेम्बर्स के पास भारतीय स्टेट बैंक के सहयोग से स्थापित किये गये हैं। इन वाटर कूलरों के संचालित होने से आने वाले लोंगो को शुद्ध एवं ठण्डे पेयजल की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री उमाकान्त त्रिपाठी, क्षेत्रीय प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक राजीव लोचन एवं मुख्य प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक श्री सुखलाल उपस्थित रहे। जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने आज विश्व तम्बाकू दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में केलक्ट्रेट के अधिकारियों/कर्मचारियों को तम्बाकू का सेवन न करने की शपथ दिलाई। तम्बाकू का सेवन करने से कैंसर जैसी गम्भीर बीमारी होती है, इसलिए सभी लोगों को जागरूकता हेतु तम्बाकू का सेवन नही करने की शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री अमिताभ यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here