अवधनामा संवाददाता
मसौली बाराबंकी। गुरुवार की भोर खेत की ओर गये दो किसानों पर जंगली जानवर के हुए हमले में दोनों किसान बुरी तरह जख्मी हो गये गम्भीर रूप से घायल किसानों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जंगली जानवर को लेकर ग्रामीण लाठी-डंडो लेकर तलाश में जुटे हुए । घटना की जानकारी पर पुलिस एव वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है तथा क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम दरदरा के निकट गुरुवार की भोर उस वक्त दहशत बन गयी जब हजरतपुर मजरे दरदरा निवासी 30 वर्षीय किसान आजाद पुत्र अजय कुमार व 50 वर्षीय माता प्रसाद खेत की ओर गये थे कि उन पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया। किसानों के शोर मचाने पर जंगली जानवर गाँव के ही निकट घनी झांडियो में जाकर छिप गया शोर सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने गम्भीर से जख्मी दोनों किसानों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
हमले में घायल किसानों ने बताया कि हमला करने वाला जंगली जानवर तेंदुआ है जिसने पहले आजाद पर हमला किया इसके बाद माता प्रसाद को लहूलुहान कर दिया। घायलों के कान गर्दन एव पीठ पर दाँत और पंजे क़े निशान बने हुए है ।
जंगली जानवर की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को हुई तो गांव में आग की तरह फैल गई और ग्रामीण लाठी डंडो को लेकर खेतो की ओर कूच कर जंगली जानवर की तलाश में जुटे हुए है। जहांगीराबाद प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार पुलिस फ़ोर्स क़े साथ जहाँ मौके पर मौजूद है वही वन विभाग क़े डीएफओ रुस्तम परवेज बताया कि जंगली जानवर तेंदुआ है या कोई अन्य जानवर है जांच के बाद ही पुष्टि होगी। वन विभाग की ओर से जहाँ जाल बिछाया जा रहा है वही पिंजड़ा भी लगाया गया है। बहरहाल तेंदुए के हमले से घायल होने की जानकारी होते ही हजरतपुर, दरदरा, कबीरपुर, बहादुरपुर, बनवा, शहाबपुर में दहशत का माहौल बना हुआ है।
1