अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। थाना सरसावा पुलिस चोरी की घटना का खुलासा कर 02 शातिर चोरांे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किये गये 3500 रूपये व सामान बरामद किया है।
गौरतलब रहे कि 12 नवम्बर को ललिता पत्नि स्व.मुकेश कुमार निवासी बीदपुर थाना सरसावा ने घर में घुस कर अलमारी का ताला तोडकर जेवर व 5000रूपये की चोरी करने का थाने पर मुकदमा पंजीकृत कराया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.विपिन ताडा ने घटना के तत्काल खुलासे के निर्देश थाना सरसावा प्रभारी को दिये थे। प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार ने मय टीम के आज अभियुक्त दीपक उर्फ रोकी पुत्र नरेश कुमार निवासी बीदपुर थाना सरसावा, विपिन पुत्र सुक्कड निवासी बुड्डाखेडा थाना रामपुर मनिहारन को ग्राम झबीरन के पास से गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से चोरी किये गये दो कडे, एक मंगल सूत्र, छः जोडी बिच्छुवे, एक टीका, दो जोडी पायल, 3500 रूपये बरामद किये गये। अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पूछताछ मे अभियुक्तों ने बताया कि वह नशे के आदी हैं। ईटं के भट्टे पर मजदूरी करते हैं। उसके पास नशे के लिये पैसे नही थे। तभी उन्हें पता चला कि दीपक के पडोस मे रहने वाले घर के सभी लोग पूजा के लिये बाहर गये हैं। घर बन्द था दीवार के सहारे छत व छत से घर मे घुसकर चोरी कर ली थी। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अश्विनी कुमार, ललित कुमार, हैड कांस्टेबल रोहित कुमार, कांस्टेबल राजू, मनमोहन सिंह आदि शामिल रहे।