आप्रेशन ऑल आउट के तहत दो शातिर चोर गिरफ्तार

0
1612

अवधनामा संवाददाता

संडीला/हरदोई। को थाना संडीला में वादी विनोद कुमार स्व0 मुन्नालाल निवासी मोहल्ला सुंभाबाग थाना संडीला द्वारा तहरीर दी गई कि उनके मकान में रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा आभूषण कर लिए गए वादी की तहरीर के आधार पर स्थानीय थाने में मु0अ0स0 352/23 धारा 457/380 भादवि0 बनाम अज्ञात मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
इसी क्रम में चोरी की घटना का सफल अनावरण पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा चलाए जा रहे आप्रेशन आल अटके तहत टीमों को गठित कर लगाया गाय जिसमें टीम द्वारा विवेचना के तमाम पहलुओं की गहनता से जांच कर पतारसी सुरागरसी परिस्थितिजन्य साक्ष्य, सीसी टीवी फुटेज को चेक किया गया एवम मुखबिरों को लगाया गया इसी क्रम में दिनांक 21.08.2023 को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि थाना क्षेत्र के मोहल्ला सुंभाबाग में घटित चोरी की घटना में प्रकाश में आए अभियुक्त आशु तिराहे पर खड़े हैं इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल आशु तिराहे पहुंचे तथा वहां खड़े 02 व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया ,पकड़े गए व्यक्तियों से उनका नाम व पता पूछने पर एक अभियुक्त ने अपना नाम कल्लू उर्फ एहसान पुत्र इरफान निवासी खुदपुरा थाना बिलग्राम बताया दूसरे ने मो0 शाकिब पुत्र मो0 आरिफ निवासी मैदानपुरा थाना बिलग्राम बताया । जिनकी तलाशी लेने पर 02 अदद अंगूठी व एक अदद तमंचा 12 बोर मय एक जिंदा कारतूस बरामद हुए।
पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए दोनो अभियुक्तों से बरामद के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला उनके द्वारा मोहल्ला सुमभाबाग संडीला में बंद पड़े मकान से यह आभूषण व 3600/ रुपए चोरी किए जिसमें से दोनो अभियुक्तों द्वारा नगदी को आपस में बांटकर खर्च कर लिया गया।दोनो अभियुक्तों को उनकी जुर्म व धारा के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गाया।
दोनो अभियुकों का आपराधिक रिकार्ड सांडी ,बिलग्राम,माधौगंज, संडीला थाने में दर्ज है।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्र0नि 0नित्यानंद सिंह थाना संडीला हरदोई उ0नि0 सैय्यद हुसैन खान थाना संडीला,हरदोई हे0का0 अनिल सिंह चंदेल, हे0का0 मो0 नदीम थाना संडीला हरदोई, का0आशीष सिंह थाना संडीला,हरदोई।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here