मुठभेड़ में पिस्टल के साथ दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

0
132

अवधनामा संवाददाता

पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली, दूसरा दबोचा गया।

चोपन/सोनभद्र जिले में चार दिन पूर्व हुए कार लूट कांड में फरार अंतरराज्यीय शातिर दो लुटेरे बदमाशों व चोपन पुलिस और एसओजी के बीच मंगलवार की रात्री दो बजे मुठभेड़ हुई। जबाबी कार्यवाई में एक लूटेरे के दाहिने पैर में गोली लग गई और दुसरे लूटेरे को घेरेबंदी करके दबोच लिया गया। घायल लूटेरे को चोपन पुलिस द्वारा सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी कालू सिंह व सीओ सीटी राहुल पाण्डेय ने मौके का निरीक्षण करके आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि चार दिन पूर्व गढ़वा से कार बुक करके मालोघाट के आगे कार को लूट लिया और कार चालक को चोपन के मंगलेश्वर मार्ग स्थित अवई नहर पर जंगल मे छोड़ कर कार लेकर फरार हो गए, जांच पड़ताल दो दिनों के भीतर ही दो लोगों को कार सहित गिरफ्तार किया गया, लूट की कार से 6 फरवरी की रात्रि बिहार राज्य सासाराम जिले में किसी बड़े व्यवसायी की हत्या/लूट करने की योजना थी। जिसमे दो और शातिर अपराधी शामिल हैं। शातिर लूटेरों को पकड़ने के लिए चोपन पुलिस व एसओजी द्वारा संयुक्त रुप से जगह-जगह छापेमारी कर रही थी कि जरिए खास मुखबीर से सूचना मिली की एक मोटरसाइकिल से दोनों अपराधी डाला स्थित बग्घानाला के पास पहुंच रहे है, सूचना मिलते ही चोपन पुलिस ने घटना क्रम की जानकारी ओबरा व डाला पुलिस को दी, बग्घानाला पहुचते ही मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया तो मोटरसाइकिल पर बैठा लुटेरा 35 वर्षीय सुशील कुमार उर्फ गुरु उर्फ रितेश पुत्र बैजनाथ राम निवासी ढाचाबार, थाना पाण्डू, जनपद पलामू (झारखण्ड) ने चोपन पुलिस की वाहन पर ताबड़तोड़ चार फायर झोक दिया और एक गोली पुलिस की वाहन पर लग गई। फायरिंग के दौरान चोपन थाना प्रभारी वाहन को स्वंय चला रहे थे जिसमे चोपन थाना प्रभारी सही सलामत बच गए, पुलिस जानमाल की रक्षा करते हुए सुशील के दाहिने पैर मे गोली मारा तो सुशील पिस्टल सहित सड़क पर गिर गया और दुसरा लूटेरा 25 वर्षीय दिलीप पासवान पुत्र संजय पासवान निवासी बासडीह खुर्द थाना केतार जिला गढ़वा मोटरसाइकिल खड़ा करके भागने लगा। दोनों अभियुक्तों को घेरेबंदी करके दबोच लिया गया।अपराधियों के पकड़े जाने की सूचना उच्च अधिकारियों को देते हुए घायल अपराधी को चोपन सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया। अपराधियों से मुठभेड़ होने की जानकारी मिलते ही हाथीनाला, ओबरा, जुगैल की पुलिस मौके पर पहुच गई। घटना की निरिक्षण करने पहुंचे सीओ सीटी राहुल पाण्डेय ने बताया कि सुशील ऊर्फ गुरु नक्सली है जिसके विरुद्ध झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों में दर्जनों मुकदमे पंजीकृत है, पकड़ने के दौरान मुठभेड़ में सुशील के दाहिने पैर में गोली लगी है और दिलीप पासवान को सही सलामत घेरेबंदी करके पकड़ लिया गया है। अभियुक्तों के पास एक पिस्टल समेत मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। पकडे़ गए दोनो अभियुक्तों के विरुद्ध 25 – 25 हजार का इनाम सोनभद्र पुलिस द्वारा घोषित किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here