41 एटीएम कार्ड, 1 लाख की नगदी, मोबाइल फोन व होण्डा सिटी कार बरामद
सहारनपुर। धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड बदलकर खाते से पैसा निकालने वाले अन्तर्राज्जीय स्तर के दो शातिर अभियुक्तों को थाना गागलहेड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 41 एटीएम कार्ड, 100980 रूपये नकद, एक मोबाइल फोन, एक कार होण्डा सिटी बरामद हुयी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.विपिन ताडा के निर्देश पर जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत थाना गागलहेडी पुलिस ने धोखाधड़ी से एटीएम बदल कर खाते से रूपये चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्त पंकज पुत्र समर सिंह निवासी मल्हीपुर रोड, ग्राम पिंजौरा, थाना कोतवाली देहात व विशाल पुत्र ऋषिपाल निवासी पंत बिहार गलीरा रोड, थाना सदर बाजार को ज्योतिबाफूले चौक पंजाब नेशनल बैंक एटीएम के पास से गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 41 एटीएम कार्ड, 100980 रूपये नकद, एक मोबाइल फोन, एक कार होण्डा सिटी बरामद हुयी है। पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया गया कि वह दोनों मिलकर अपनी कार होण्डा सिटी से आस पास के क्षेत्र में घूम फिर कर एटीएम पर पैसा निकालने आये व्यक्ति का धोखे से पासवर्ड जान लेते हैं। इसी दौरान मौका पाकर धोखाधड़ी कर उसका एटीएम कार्ड बदल कर अपने पास से दूसरा एटीएम कार्ड दे देते हैं और फिर बाद में उसके एटीएम कार्ड से खाते से पैसे चोरी कर लेते हैं। उन्होंने बताया कि 17 अगस्त को अम्बेहटा पीर में यूको बैंक के एटीएम से एक व्यक्ति का एटीएम धोखाधड़ी से चोरी कर उसके खाते से कुल 4500 रूपये, 23 जुलाई को चुनहेटी एटीएम से एक लड़के का एटीएम धोखाधड़ी से चोरी कर उसके खाते से कुल 63000 रूपये, 12 अगस्त 2022 को आईसीआईसीआई बैंक बेहट के एटीएम से एक व्यक्ति का धोखाधड़ी करके एटीएम कार्ड बदल कर उसका पासवर्ड जानकर उसके खाते से चार बार में पचास हजार रूपये एवं 04 अगस्त को ग्राम कैलाशपुर में इंडिया नं0 01 एटीएम पर एक व्यक्ति का एटीएम धोखाधड़ी से चोरी कर उसके खाते से कुल 17000 रूपये, पिछली जनवरी में गागलहेड़ी में भगवानपुर रोड पर एटीएम पर एक औरत का एटीएम धोखाधड़ी से चोरी कर उसके खाते से कुल 27000 रूपये और पिछले दिसम्बर में इस पीएनबी एटीएम पर भी हमने एक व्यक्ति का एटीएम धोखाधड़ी से बदल कर उसके खाते से कुल 42000 रूपये व एक दूसरी औरत का एटीएम धोखाधड़ी से चोरी कर उसके खाते से कुल 35500 रूपये चुरा लिये थे। उन्होंने बताया कि चिलकाना, बेहट, नकुड़, देवबन्द, नांगल, मानकमऊ व सहारनपुर में बेहट रोड आदि जगहों पर धोखाधड़ी से एटीएम बदलकर उनके खातों से रूपये चोरी किये हैं। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के एटीएम चोर है। एटीएम चोरांे को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुबे सिंह, उपनिरीक्षक नवीन कुमार सैनी, हैड कांस्टेबल उत्तम राठी, अजय राठी, विनीत तोमर व अलकेश कुमार शामिल रहे।