अवधनामा संवाददाता
मवई -अयोध्या। रविवार को पटरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 27 पर स्थित अलहिन्द ढाबा के समीप छुट्टा जानवर व कार की भिड़ंत में अल्फा भी चपेट में आ गया जिसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।मौके पर पहुँची पीआरवी व हाईवे चौकी पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी मवई पहुंचाया।जानकारी के मुताबिक पटरंगा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय मार्ग पर स्थित अलहिंद ढाबा के समीप अचानक कार के सामने छुट्टा गोवंश आ जाने से कार गोवंश से टकरा गई।टक्कर इतनी तेज थी कि गोवंश सामने से जा रहे सवारी अल्फा में जा घुसा और अल्फा अनियंत्रित होकर पलट गया।अल्फा में सवार चालक व एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया।वही हादसे में गोवंश की मौके पर ही मौत हो गई।सूचना पर पहुचे हाइवे चौकी के कांस्टेबल अजय पांडेय,संदीप पाल ने तत्काल एम्बुलेंस की मदद से दोनों घायलों को सीएचसी मवई भेजवाया जंहा एक युवक की हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल रैफर कर दिया है।वही एक युवक का इलाज चल रहा है।घायल युवक राम अचल पनहिकपुरवा थाना पटरंगा जनपद अयोध्या व अल्फा चालक प्रेम सुख यादव जबरवापुर थाना पटरंगा जनपद अयोध्या के निवासी है।वही कार सवार बस्ती से मुंबई जा रहे थे।हालांकि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित है।वही हाइवे पर छुट्टा जानवरों की वजह से रोज आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। जिसका खामियाजा आम जनमानस को भुगतना पड़ रहा है।वहीं घटना के संबंध में पटरंगा थानाध्यक्ष शिव बालक ने बताया कि दुर्घटना में सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है।घायलो के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Also read