कोलकाता में सुबह-सुबह दुर्घटना, तेज रफ्तार की बलि चढ़े दो सब्जी विक्रेता

0
112

दक्षिणी 24 परगना के बारुईपुर में सब्जी की गाड़ी और एक ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में दो विक्रेताओं की मौत हो गयी है। घटना शनिवार सुबह बारुईपुर थाने के साहापाड़ा इलाके में हुई। इस घटना में कम से कम तीन लोग घायल हो गये हैं। घायलों को पहले बारुईपुर उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, उनकी हालत गंभीर थी जिसकी वजह से उन्हें बाद में कोलकाता के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। बारुईपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सब्जी विक्रेता छोटी मेटाडोर में सब्जी खरीद कर सूर्यपुर बाजार से बेचने के लिए कोलकाता आ रहे थे। मेटाडोर में कई सब्जी कारोबारी सवार थे। सहापाड़ा इलाके से तेज गति से गुजरते समय मेटाडोर ने नियंत्रण खो दिया और बिजली के खंभे से टकरा गई। उस वक्त एक बालू लदा ट्रक बारुईपुर से जयनगर की ओर जा रहा था। ट्रक भी नियंत्रण खो बैठा और सब्जी की गाड़ी से टकरा गया। दो सब्जी विक्रेताओं की मौके पर ही मौत हो गई। तीन अन्य घायल हो गये हैं। इसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें बचाया और गंभीर रूप से घायल अवस्था में बारुईपुर महकमा अस्पताल ले गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो शवों को बरामद कर लिया है और शव परीक्षण के लिए भेज दिया गया।

इस घटना को लेकर बारुईपुर इलाके के निवासियों ने सड़क सुरक्षा पर सवाल उठाया है। लोगों का कहना है कि पुलिस निगरानी के अभाव में ऐसी दुर्घटनाएं आम बात हो गई हैं। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here