Tuesday, March 4, 2025
spot_img
Homekhushinagarटायर फटने से आपस में भिड़ीं दो ट्रक, एक चालक जख्मी

टायर फटने से आपस में भिड़ीं दो ट्रक, एक चालक जख्मी

अवधनामा संवाददाता

कप्तानगंज–नौरंगिया मार्ग पर छितवनिया टोला के पास हुई हादसा

कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नौरंगिया–कप्तानगंज मार्ग पर नौरंगिया छितवनिया टोला गांव के पास कोहरे के वजह से मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे दो ट्रकों की आपस में भिड़ंत हो गई। जिसमें एक ट्रक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे ग्रामीणों की मदद से कोटवा सीएचसी पर इलाज के लिए भेजा गया।

ग्रामीणों की माने तो कप्तानगंज की ओर से बिहार की तरफ चोकर लेकर जा रहे ट्रक का अगला पहिया फट जाने के वजह से पडरौना की ओर से ओवर लोड सफेद बालू लेकर जा रहे ट्रक से आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिससे एक ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में एक ट्रक ड्राइवर उसमें बुरी तरह फंस गया। जिसे मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकालकर कोटवा सीएचसी पर इलाज के लिए भेज दिया। घटना के बाद बालू लदे हुवे ट्रक का ड्राइवर फरार हो गया। इस घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय थाने के पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचकर बाधित हो चुके यातायात को किसी तरह बहाल कराया। पुलिस आगे की कारवाई में जुटी हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular