सीज किये गए बिना कागजात बालू ढो रहे दो ट्रक

0
195

अवधनामा संवाददाता’

टिकैतनगर बाराबंकी। जिला खनन अधिकारी बाराबंकी ने बिना कागजात बालू लेकर जा रहे ट्रकों को सीज कर दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली टिकैतनगर पुलिस की मदद से तीन अदद ट्रक यूपी 41 ए टी 5689, यूपी 41 ए टी 7768 व यूपी 41 ए टी 7979 को देर रात चेकिंग दौरान पकड़ा गया। यह ट्रके शुजागंज जनपद अयोध्या में चल रहे बालू घाट से बालू लादकर जा रहे थे। चेकिंग के दौरान ट्रकों को रोकने पर जब उनसे लदे हुए बालू आदि की रॉयल्टी व आवश्यक प्रपत्र मांगे गए तो मौजूद चालक सिर्फ एक ट्रक की ही रॉयल्टी प्रस्तुत कर सके, अन्य की नही कर सके। पकड़े गए ट्रकों में एक पर नम्बर प्लेट गायब थी तो एक ट्रक के नम्बर प्लेट पर नम्बर मिटे भी हुए थे। जिला खनन अधिकारी ने ट्रकों को सीज करते हुए टिकैतनगर पुलिस को ट्रके सुपुर्द कर दी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here