करंट की चपेट में आने से दो ट्रक ड्राइवर की मौत

0
105

जिले के थाना सिविल लाइन इलाके के मुरादाबाद फर्रुखाबाद हाईवे स्थित पटियाला ढाबे पर करंट की चपेट में आने से मंगलवार की रात दो ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ट्रक ड्राइवरों के शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

ट्रक मालिक नसीम ने बताया कि उनका ट्रक अलापुर थाना क्षेत्र के दारानगर के रहने वाले गुड्डू उर्फ राज और बमनी गांव के रहने वाले प्रमोद ककराला कस्बे से मुरादाबाद के कांठ के लिए आम को लोड करने के लिए करीब रात्रि 09 बजे मंगलवार को निकले थे। नसीम के पास करीब 12 बजे पटियाला ढाबे से फोन आया कि उनके दोनों ड्राइवर बिजली के करंट की चपेट में आ गए हैं। जिन्हें वह अस्पताल ले जा रहे हैं। जब नसीम अस्पताल पहुंचे तो गुड्डू उर्फ राज और प्रमोद की तब तक मौत हो चुकी थी।

नसीम ने यह भी बताया कि ट्रक में मुरादाबाद के कांठ से आम लोड होकर मुंबई जाने थे। गुड्डू व प्रमोद के परिवार वालों का कहना है कि ढाबे के बाहर बिजली का तार टूटा था,लेकिन वह नीचे नहीं गिरा था और वहां लगे पोल भी सीमेंटेड हैं। जिसकी वजह से उन्हें ढाबे पर दोनों ड्राइवरों के साथ अनहोनी की आशंका सता रही है।

पूरे मामले में सिविल लाइन थाना अध्यक्ष का कहना है कि हादसे से मौत होने की जानकारी उन्हें मिली है। दोनों शवों के पोस्टमार्टम कराए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो भी तथ्य निकाल कर आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here