Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAmbedkar Nagarसंदिग्ध व्यक्तियों को छोड़ देने पर दो उपनिरीक्षक व दो अन्य पर...

संदिग्ध व्यक्तियों को छोड़ देने पर दो उपनिरीक्षक व दो अन्य पर गिरी गाज

अम्बेडकरनगर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में चौकी रफीगंज के दरोगा दिलेश कुमार, दरोगा नासिर कुरैशी और सिपाही पंकज कुमार और विजय प्रताप शामिल हैं।मामला 11 जनवरी का है। यह पुलिसकर्मी अवैध हथियार रखने की सूचना पर हाफिजपुर थाना कटका के सुहानी निवासी और आजमगढ़ के एक व्यक्ति को पकड़कर चौकी लाए, लेकिन इन पुलिसकर्मियों ने न तो इन पर कार्रवाई की और न सूचना थाने को दी। इसके अलावा किसी वरिष्ठ अधिकारी को भी बताना मुनासिब नहीं समझा। इतना ही नहीं, पुलिसकर्मियों ने उसी रात दोनों संदिग्धों को चौकी से छोड़ भी दिया।
*सूचनाएं छिपाने का आरोप*
स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद सीओ जलालपुर ने मामले की जांच की। जांच में सभी पुलिसकर्मी दोषी पाए गए। इन पर विभाग को गुमराह करने और महत्वपूर्ण सूचनाएं छिपाने का आरोप है। सीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने तत्काल प्रभाव से चारों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। एसपी केशव कुमार ने पुलिसकर्मियों के निलंबन की पुष्टि की है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular