शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर। 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, सिद्धार्थनगर द्वारा दो अजगर और दो नग दो मुहा सांप के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार I
मंगलवार को 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सीमा चौकी बजहा की गस्ती पार्टी द्वारा सीमा स्तम्भ संख्या 552/1 के नजदीक गौरा के पास तस्करी के लिए भारत से नेपाल ले जा रहे दो नग अजगर और दो नग दोमुहा सांप के साथ दो तस्करों को पकड़ा I सूचना प्राप्त हुई कि सीमा स्तम्भ संख्या 552/1 के पास से दुर्लभ प्रजाति के सापों की तस्करी होने वाली है I सूचना प्राप्त होते ही सीमा चौकी बजहा से गस्ती दल चिन्हित स्थान के लिए रवाना हुए और गौरा के पास कुछ समय पश्चात देखा कि दो व्यक्ति सर पर चादर में लपेट कर कुछ सामान रखकर जा रहे है I गस्ती दल द्वारा उनको रोककर चादर में रखे सामान को चेक किया गया तो उसके अन्दर से चार नग सांप को रखने की टोकरी बरामद हुआ I गस्ती दल द्वारा टोकरी को खोलकर चेक किया गया तो उसमे से दो अजगर और दो नग दोमुहा सांप बरामद हुआ साथ ही चार नग सांपों को पकड़ने वाला बांस की लकड़ी का रेशम के धागे से बंधा जाल बरामद हुआI पकड़े गए व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ किया गया तो उन्होंने अपना नाम बीर सिंह टुडू उम्र 32 वर्ष पुत्र श्याम टूडू ग्राम-मनोहरपुर पो. पोनसोडीहा थाना एवं जिला क्योंझर, उड़ीसा व दूसरा व्यक्ति अपना नाम सामाई मुर्मू उम्र 21 वर्ष, पुत्र कालीचरण मुर्मू, ग्राम बारीवाल रघुनाथपुर पो.- बारीवाल, थाना- एवं जिला. क्योझर उड़ीसा बतायाI गस्ती दल द्वारा उचित कागजी कार्यवाही के पश्चात पकड़े गए दो अजगर और दो नग दोमुहा सांप के साथ दोनों तस्करों सहित वन विभाग कार्यालय नौगढ़ रेंज, सिद्धार्थनगर को सुपुर्द कर दिया गया।
Also read