महात्मा गांधी लॉ कालेज ग्वालियर में आयोजित मूट कोर्ट प्रतियोगिता सात टीमों ने लिया था भाग
महोबा। कस्बा कुलपहाड़ की दो सगी बहनों ने महात्मा गांधी लॉ कालेज ग्वालियर में आयोजित मूट कोर्ट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए बेस्ट रिसर्च एवं बेस्ट मेमोरियल का अवार्ड जीता। दोनो बहनों की इस कामयाबी से कस्बे के लोगों में खुशी का माहौल हैं। बेटियां इस कामयाबी के लिए अपने माता पिता को श्रेय देती है, जिन्होंने बाहर बेटियों को पढ़कर आगे बढ़ने का मौका दिया।
कुलपहाड़ निवासी मुकेश कुमार पेशे से फोटोग्राफर है। उसने सामाज की चिंता छोड़कर बेटियो को पढ़ने के लिए ग्वालियर भेजा। कमला राजे शासकीय लॉ कालेज ग्वालियर पढ़ने के लिए भेज दिया था, जहां पर उसकी एक बेटी छाया शर्मा चतुर्थ वर्ष की लॉ छात्रा है, जबकि छोटी बेटी छवि शर्मा द्वितीय वर्ष की छात्रा है।
महात्मा गांधी लॉ कालेज में आयोजित मूट कोर्ट प्रतियोगिता में सात टीमों ने भाग लिया था। छाया की टीम में अपनी टीम साथी श्रुति त्रिपाठी, रिमझिम तिवारी और शामिल थी। जबकि छवि की टीम में अपर्णा दीक्षित, तनिष्का भदौरिया, तीसरी टीम मे कनक सक्सेना, तनुष्का पाल और आफरीन खान शामिल थी। टीम का नेतृत्व प्रोफेसर कृति सक्सेना ने किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संजय कुलश्रेष्ठ जीवाजी विश्वविद्यालय ने विजेता टीमों को अवार्ड देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अजय निरंकारी भी उपस्थित रहे। मूट कोर्ट प्रतियोगिता चार चरणों में संपन्न कराई गई। उल्लेखनीय है कि छाया और छवि आरवीपीएस स्कूल की छात्राएं रहीं हैं, जिन्होंने ग्वालियर में आयोजित मूट प्रतियोगिता में कुलपहाड़ का नाम रोशन किया है।