Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeUttar Pradeshbandaगैस सिलेंडर लीक हो जाने से लगी आग से दो दुकान जलीं

गैस सिलेंडर लीक हो जाने से लगी आग से दो दुकान जलीं

अवधनामा संवाददाता

शहर कोतवाली क्षेत्र के कालका चौराहे में हुई घटना

बांदा। बुधवार को रसाई गैस सिलेंडर लीक हो जाने से गुमटी में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने उग्र रूप धारण कर लिया। बगल की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। दोनो दुकानें धू-धूकर जलने लगीं। आग की लपटें देख आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। आग बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल ने जब तक आग बुझाई, तब तक दोनो दुकानों में रखा सामान जलकर खाक हो गया। दुकान मालिकों का कहना है कि उनका हजारों रुपए का नुकसान हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के कालका चैराहा निवासी रमेशचंद्र गुप्ता सब्जी की दुकान किए है। वहीं पर पूरा परिवार रहता है। बुधवार की दोपहर उसकी पत्नी गैस सिलेंडर से खाना बना रही थी, अचानक गैस सिलेंडर लीक हो जाने से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने उग्र रूप धारण कर लिया। आग ने पड़ोसी सेवादास की कपड़े की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। दोनो दुकानें धू-धूकर जलने लगीं। आग की लपटें देख आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। पड़ोसियों ने नजदीक लगे हैंडपंप से पानी लेकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ती गई। घटना की जानकारी दमकल को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद जब तक आग पर काबू पाया, तब तक दोनो दुकानें और गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। सब्जी विक्रेता का कहना है कि उसकी दुकान में रखे 35 हजार रुपए नगद समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गया। गैस सिलेंडर भी फट गया। वहीं सेवादास का कहना है कि इस अग्निकांड में उसका भी बहुत नुकसान हुआ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular