अलग-अलग सड़क हादसों में दो गंभीर, हालत नाजुक

0
38

सड़क पार करते समय वृद्ध और बाइक सवार युवक घायल, जिला अस्पताल रेफर
अवधनामा संवाददाता

मौदहा, हमीरपुर। क्षेत्र में मंगलवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक वृद्ध समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पहली घटना मौदहा के मकराव गांव के पास हुई, जहां 65 वर्षीय मूलचंद पुत्र गयादीन सड़क पार कर रहे थे। तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें लहूलुहान हालत में कस्बे के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार न होने पर चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

वहीं दूसरी घटना छिरका गांव के रहने वाले 24 वर्षीय ओमी पुत्र विजयपाल के साथ हुई, जो नेशनल हाईवे पर हादसे का शिकार हो गए। परिजनों ने घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया।

दोनों घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामले की जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here