Wednesday, March 5, 2025
spot_img
HomeMarqueeदो बाइकों की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर में दो गंभीर रूप से...

दो बाइकों की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर में दो गंभीर रूप से घायल

 

अवधनामा संवाददाता

बबेरू/बांदा। जनपद के बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अनवान गांव के दो बाइकों की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर से दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको राहगीरों की मदद से एंबुलेंस के द्वारा बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है। वही डॉक्टर द्वारा उपचार करने के बाद एक युवक के सिर और मुंह एवं दूसरे युवक का पैर फैक्चर होने की वजह से जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया है।
बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अनवान गांव के पास का है। जहां पर दो बाइकों की आमने सामने की जबरदस्त टक्कर से बाइक सवार हीरालाल पुत्र बद्री प्रसाद उम्र 36 वर्ष निवासी कुमेढा थाना मरका हाल पता बबेरू औगासी रोड व मरका थाना क्षेत्र के पिंडारन गांव का रहने वाला दिवाकर पुत्र जगजीत उम्र 36 वर्ष दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, घायल अवस्था पर खून से लथपथ पड़े रहे, जब राहगीरों ने देखा 108 एंबुलेंस को सूचना देकर मौके पर बुलाया, और परिजनों को सूचना दिया, वही एंबुलेंस की सहायता से बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत देखते हुए हीरालाल का पैर फैक्चर होने व दिवाकर के सिर और मुंह में गंभीर चोट लगने की वजह से जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है। जिसमें दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। वही घायल दिवाकर के परिजन ने बताया कि गया प्रसाद महाविद्यालय भभुआ से पढ़ाकर वापस बबेरू आ रहा था। वही हीरालाल के परिजनों ने बताया यह बबेरू से अपने गांव को कुमेढा थाना मरका जा रहा था। तभी अनवान गांव के पास दोनों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिससे दोनों घायल हुए उपचार करने के बाद दोनों को जिला अस्पताल रिफर कर दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular