सप्ताह के सर्वश्रेष्ठ विद्यालय चुने गए दो स्कूल

0
363

अवधनामा संवाददाता

 

लखीमपुर खीरी .परिषदीय विद्यालय जिले की शान बनने के लिए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह द्वारा चलाई अनूठी पहल बेस्ट स्कूल ऑफ द वीक अब रंग लाने लगी है। वर्ष 2022 के अंतिम माह में दो सरकारी विद्यालय पचासा व रेवतीपुरवा का चयन हुआ है रमियाबेहड़ ब्लाक का संविलियन विद्यालय पचासा व प्राथमिक विद्यालयए रेवतीपुरवाए ब्लॉक बिजुआ बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए मजबूत नींव तैयार करने में लगा हुआ है। ग्रामीण परिवेश के इस विद्यालय के बच्चों को ऐसे संस्कार दिए जा रहे हैं जिससे वे जीवन की हर चुनौतियों का मुकाबला कर देश और समाज के निर्माण में अपना योगदान दे सकें। प्रधानाध्यापक के प्रयास से इस दोनो विद्यालय का कायाकल्प किया गया। इसी आधार पर विद्यालय को सप्ताह का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय चुना गया है बिजुवा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालयए रेवतीपुरवा का नामांकन 201 तथा औसत उपस्तिथि 70.75 फीसदी के आस पास रहती है। विद्यालय का छोटा किन्तु हरा भरा प्रांगणए विधिवत चल रही कक्षाएं और एमडीएम कक्ष सभी कुछ आकर्षित करने वाला है। प्रधानाध्यापक ने आने के बाद विद्यालय के भौतिक परिवेश को बेहतर बनाने एवम प्रधानए ग्रामवासियोंए विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों के साथ मुलाकात कर सभी के सहयोग से बच्चों की उपस्तिथि बढ़ने हेतु प्रयास किया। जावेद की मेहनत के फलस्वरूप वर्तमान में विद्यालय का परिवेश पूरी तरह बदल चुका है। नियमित उपस्तिथि लगभग 70.75 फीसदी के साथ साथ बच्चों की शिक्षा का स्तर भी काफी अच्छा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here