पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरे गिरफ्तार, पैर में गोली लगी

0
87

थाना शिकोहाबाद पुलिस एवं एसओजी टीम ने गुरुवार देर रात दो शातिर लुटेरों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। गोली से घायल दोनों बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अखिलेश भदौरिया ने शुक्रवार को बताया कि थाना शिकोहाबाद पुलिस की गुरुवार देर रात एसओजी टीम के साथ अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए गस्त पर थी। पुलिस ने ग्राम मांडई के पास मोटरसाइकिल सवारों को रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगे। इस दौरान मोटर साइकिल फिसल कर गिर गयी। पुलिस टीम को देख मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति, पुलिस टीम पर अवैध असलहा से फायर करने लगे। पुलिस टीम ने खुद को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ की गयी जबावी फायरिंग में दोनों अभियुक्त घायल हो गये। घायलों के पास से दो अवैध असलहा मय जिंदा कारतूस, दाे खोखा कारतूस, मोटरसाइकिल, लूट के 9,230 रुपये नकदी, सोने की चैन बरामद हुई हैं। घायलों की पहचान रमाकान्त उर्फ धांसू यादव पुत्र नरेश यादव निवासी नगला खुशहाल थाना जसराना व फैजान पुत्र शमशाद निवासी मौहम्मद माह तेली गली कस्बा व थाना शिकोहाबाद के रुप में हुयी हैं।

एएसपी ग्रामीण ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त 30 अगस्त को ग्राम माँडई के पास हुई लूट तथा 26 सितम्बर को सागर एन्क्लेव कस्बा शिकोहाबाद में हुई लूट में वांछित अभियुक्त है। पुलिस ने अभियुक्तों को हिरासत में लेकर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। अभियुक्त रमाकान्त उर्फ धांसू यादव थाना जसराना का हिस्ट्रीशीटर है।

पुलिस की पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि हम दोनों ने अपने साथियों के साथ मिलकर दोनों लूट की घटनाएं कारित की थी। हम दोनों लूट की घटना को कारित करने के उद्देश्य से आये थे, तभी पकड़ गए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here