छापेमारी में दो कुंतल लहन नष्ट, धंधेबाज फरार

0
114

 

अवधनामा संवाददाता

मथौली बाजार, कुशीनगर। कप्तानगंज थाना क्षेत्र में हो रहे अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए दो कुंतल लहन नष्ट कर दिया। छापेमारी की सूचना मिलते ही कारोबारी मौके से फरार हो गए। पुलिस के इस कार्यवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

बता दें कि जिले में अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मथौली पुलिस चौकी इंचार्ज सीबी पांडेय, हेड कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह, राम सिंह, अश्वनी यादव, गोविंद यादव, महेंद्र यादव, संदीप यादव, विजय कुमार, अरुण चौहान की टीम ने दो गांवो में मथौली और मठिया उर्फ अकटहां में कच्ची कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी कर शराब बनाने वाले उपकरण व दो कुंटल लहन नष्ट कर दिया गया। उधर छापेमारी की सूचना मिलते ही अवैध कारोबारी भागने में सफल हो गए।
इस सम्बंध में चौकी इंचार्ज सीबी पांडेय ने कहा कि अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध अभियान चलता रहेगा। इसमें संलिप्त कारोबारी को किसी भी कीमत पर बक्सा नही जायेगा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here