अवधनामा संवाददाता
कुरारा हमीरपुर।-कुरारा थाना क्षेत्र के बेरी गांव में संचालित मौरम खदान के संचालक के खिलाफ नदी की जलधारा में रास्ता बनाकर दूसरे खंड से अवैध खनन करने की तहरीर खनिज सर्वेक्षक द्वारा थाने में दी गयी है। वही दो पोकलैंड मशीनों के खिलाफ अवैध खनन करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। क्षेत्र के बेरी गांव में बेतवा नदी में खंड संख्या 10/33 के संचालक जी मे न्यू इंफ्राहा ईट प्राइवेट लिमिटेड गोपाला ग्रीन अपार्टमेंट रतन लाल नगर कानपुर द्वारा खंड संख्या 10/36 में नदी की जलधारा में रास्ता बनाकर अवैध खनन किया जा रहा था। खनिज सर्वेयर हमीरपुर वेदप्रकाश शुक्ल ने टीम के साथ मौके पर जाकर जांच की जिसमे दो पोकलैंड मशीन नदी की जलधारा से खनन करते पाई गई। टीम को देखकर चालक मौके से भाग निकले। तथा 650 घन मीटर मौरम का डंप मौके पर अवैध पाया गया। जिसको सीज किया गया। खनिज सर्वेक्षक की तहरीर पर खंड संचालक फर्म व दो पोकलैंड मशीन के खिलाफ
खनिज परिहार नियमावली के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया है।
Also read